Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंग्लैंड की बड़ी चाल, Manchester City के साइकोलॉजिस्ट को वर्ल्ड कप के लिए अपने साथ जोड़ा

इंग्लैंड अपने T20 World Cup अभियान की शुरुआत 4 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ करेगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें england team added david young the psychologist of manchester city for t20 world cup 2024 news in hindi

WD Sports Desk

, शनिवार, 25 मई 2024 (11:53 IST)
David Young Manchester City Psychologist : गत चैंपियन इंग्लैंड ने दो जून से कैरेबिया और अमेरिका में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए प्रीमियर लीग विजेता फुटबॉल टीम मैनचेस्टर सिटी के मनोवैज्ञानिक डेविड यंग (David Young) को अपने साथ जोड़ा है।
 
विश्व कप 2019 में खिताबी जीत के दौरान यंग इंग्लैंड क्रिकेट टीम से जुड़े थे और पिछले साल भारत में विश्व कप में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद एक बार फिर टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए टीम के साथ जुड़ गए हैं।
 
यंग का सिटी के साथ शानदार कार्यकाल रहा जिसने हाल ही में लगातार चौथा प्रीमियर लीग खिताब जीता।


वर्ष 2016 से 2020 तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ जुड़े रहे यंग टी20 विश्व कप के लिए अल्पकालिक आधार पर टीम में फिर से शामिल हो गए हैं और वर्तमान में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए सहयोगी स्टाफ का हिस्सा हैं।
 
इंग्लैंड के सीमित ओवरों के प्रारूप के कोच मैथ्यू मॉट ने कहा, ‘‘वह पहले भी टीम के साथ रह चुके हैं और वह पहले से ही मुझे संदेश देने में शानदार सहयोगी रहे हैं जिससे यह सुनिश्चित होता है कि मेरे संदेश स्पष्ट हों।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘वह अब भी अन्य भूमिकाएं निभा रहा है लेकिन हमने उसे इस श्रृंखला और विश्व कप की शुरुआत के लिए भी शामिल कर लिया है।’’
 
इंग्लैंड अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत 4 जून को बारबडोस के ब्रिजटाउन में स्कॉटलैंड के खिलाफ करेगा।  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

SRH vs RR : हार के बाद संजू सेमसन ने किसपर फोड़ा हार का ठीकरा, कप्तान ने बताया कहां हारी टीम