MS Dhoni fan breached Security to touch his feet csk vs gt : नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. 10 मई को एक दर्शक स्टेडियम के अंदर बाउंड्री फांदकर महेंद्र सिंह धोनी के पास पहुंच गया. आईपीएल के लाइव मैच के दौरान युवक स्टेडियम में मौजूद सुरक्षा गार्ड की नजर बचाकर मैदान के अंदर पहुंच गया और धोनी पैर पर गिर गया, खुलासा हुआ है कि बाउंड्री फांदकर स्टेडियम की पिच तक पहुंचने वाला युवक भावनगर का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस मामले में क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा के भरत सिंह ने चांदखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि शुक्रवार को वह आईपीएल में शामिल थे. 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट- 2024 गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच अहमदाबाद के मोटेरा में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इसी बीच स्टेडियम में दर्शक क्रिकेट मैच देखने के लिए स्टेडियम में आने लगे.
मैच 7.30 बजे शुरू हुआ. इस दौरान दूसरी पारी में चेन्नई सुपर किंग की बल्लेबाजी के दौरान स्ट्राइक पर महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे. फिर करीब 11.25 बजे 19.3 ओवर के दौरान, एक आदमी निचले बाउंड्री ब्लॉक से दर्शकों के बीच से नेट की ओर उत्तरी ब्लॉक की साइड स्क्रीन की ओर कूदा, साइड स्क्रीन की ओर अंदर कूदा और पिच तक पहुंचने के लिए मैदान में भाग
उस व्यक्ति का नाम पूछने पर उसने अपना नाम जयकुमार भरतभाई जानी बताया. उन्होंने आगे कहा कि वह धोनी के प्रशंसक हैं। वह धोनी से मिलना चाहता था, इसलिए नेट कूदकर मैदान में भागा. उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह खुद अपने भाई पार्थ जानी के साथ मैच देखने भावनगर से अहमदाबाद आया था और मैच का टिकट उनके भाई पार्थ के मोबाइल से ऑनलाइन बुक किया गया था. धोनी के फैन होने के नाते वह खुद एक क्रिकेट मैच देखने पहुंचे और चल रहे मैच के दौरान नेट कूदकर मैदान में दौड़ पड़े। इस मामले में चांदखेड़ा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।