Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

300 का टोटल दूर नहीं लेकिन गेंदबाज इस तरह से उठा सकेंगे बल्लेबाजों को फायदा, ट्रेंट बोल्ट ने खोले राज [VIDEO]

Advertiesment
हमें फॉलो करें mumbai indians

WD Sports Desk

, रविवार, 27 अप्रैल 2025 (14:40 IST)
MI vs LSG IPL 2025 : मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बल्लेबाज पावर-हिटिंग को एक अलग स्तर पर ले जाते हैं, लेकिन अगर गेंदबाज सटीकता से समझौता किए बिना आक्रामक बने रहने पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो उनका भी दिन बन जाएगा।
 
मौजूदा आईपीएल में टीम लगातार 200 से अधिक रन का स्कोर कर रही हैं तथा खिलाड़ियों और खेल विशेषज्ञों का मानना है कि टूर्नामेंट में किसी भी समय कोई भी टीम 300 रन के जादुई आंकड़े को छू सकती है।

बोल्ट ने कहा कि टी20 क्रिकेट बल्लेबाजों द्वारा बड़े शॉट लगाने के तरीके खोजने के साथ विकसित हुआ है, लेकिन इससे गेंदबाजों को भी विकेट लेने का मौका मिलता है।
 
बोल्ट ने ‘जियोहॉटस्टार’ की विशेष श्रृंखला ‘जेन गोल्ड’ पर कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस टूर्नामेंट में 300 से अधिक का स्कोर बन जाएगा। ऐसा लगता है कि गेंद सीधी जा रही है, हालांकि मुझे लगता है कि देश के कुछ हिस्सों में यह अब भी स्विंग कर रही है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजों के लिए सकारात्मक बात यह है कि बल्लेबाज आक्रामक होकर खेलना चाहते हैं जिससे अवसर पैदा होते हैं। अगर हम सटीक गेंदबाजी करते हैं और आक्रामक बने रहते हैं तो मैच के किसी न किसी मोड़ पर गेंदबाजों का भी दिन होगा।’’
 
न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना एक बड़ी चुनौती बन गई है और उनका प्रयास हमेशा बेहतर प्रदर्शन करना होता है और उन्होंने अपने कौशल या प्रदर्शन में कभी कमी नहीं आने दी है।
 
बोल्ट ने कहा, ‘‘मैं हमेशा नए विकल्प और नई रणनीति पर काम करता हूं। इन दिनों बहुत सारे ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके बारे में हमने कुछ नहीं सुना है या हम उनके खिलाफ नहीं खेले हैं। इसलिए आपको अपने खेल पर ध्यान देना होगा। अपनी रणनीति के प्रति स्पष्टता महत्वपूर्ण होती है तथा दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने से फर्क पड़ता है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छी तरह से अभ्यास करने और इन परिस्थितियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार रहने से जुड़ा है।’’  (भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस IPL फ्लॉप रहे फ्रेजर-मैकगर्क नहीं करते रिजल्ट की फिक्र, टी20 फॉर्मेट में सोचना समय की बर्बादी बराबर