Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जाने कैसे 3 ओवर में 4 हैदराबादी सूरमाओँ को तुषार देशपांडे ने किया रवाना (Video)

सनराइजर्स के बल्लेबाजों के सामने संयम रखना जरूरी था : तुषार देशपांडे

हमें फॉलो करें जाने कैसे 3 ओवर में 4 हैदराबादी सूरमाओँ को तुषार देशपांडे ने किया रवाना (Video)

WD Sports Desk

, सोमवार, 29 अप्रैल 2024 (15:41 IST)
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में चार विकेट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के सूत्रधार बने तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने कहा कि पावरप्ले में बेहद आक्रामक खेलने वाली सनराइजर्स के खिलाफ संयम रखना जरूरी था।

चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर तीन विकेट पर 212 रन बनाये। जवाब में टूर्नामेंट में अब तक दो बार सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बना चुकी सनराइजर्स 18 . 5 ओवर में 134 रन पर आउट हो गई।

तीन ओवर में 27 रन देकर चार विकेट लेने वाले देशपांडे ने कहा ,‘‘ यह बेहतरीन प्रदर्शन था। हमारा एक ही लक्ष्य था कि सनराइजर्स जैसी टीम के सामने संयम रखना है क्योंकि वे पावरप्ले में काफी खतरनाक होते हैं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ पावरप्ले में उस लैंग्थ से गेंदबाजी करना अहम था। मैने उन्हें शॉट्स खेलने के लिये ललचाया । कुछ गेंदों को स्विंग मिली लेकिन उसके बाद कोई स्विंग नहीं मिल रही थी। हम एक रणनीति लेकर उतरे थे और उस पर बखूबी अमल किया।’’

जीत के लिये 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने फॉर्म में चल रहे ट्रेविस हेड (13) और अभिषेक शर्मा (15) के विकेट जल्दी गंवा दिये। देशपांडे ने हेड को पवेलियन भेजने के बाद शर्मा को अनमोलप्रीत सिंह (0) को रवाना किया।
पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई चेन्नई ने तीन विकेट पर 212 रन बनाये जिसमें गायकवाड़ के 54 गेंद में 98 रन शामिल थे। वहीं डेरिल मिचेल ने फॉर्म में लौटते हुए 32 गेंद में 52 रन बनाये जबकि शिवम दुबे ने 20 गेंद में नाबाद 39 रन की पारी खेली।

जवाब में सनराइजर्स का अति रक्षात्मक रवैया ही उस पर भारी पड़ा । देशपांडे ने शुरूआती झटके देते हुए तीन ओवर में 27 रन देकर चार विकेट लिये। सनराइजर्स की टीम 18.5 ओवर में 134 रन पर आउट हो गई।

इस जीत के बाद चेन्नई 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई। कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के भी दस अंक है। सनराइजर्स के भी दस अंक है लेकिन वह चौथे स्थान पर है(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

5-0 से इंग्लैंड को रौंदकर Thomas Cup के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा भारत