नीम के पेड़ के निचे खड़ा.... कोहली और इशांत ने मैदान पर लिए एक दूसरे के मजे, वीडियो को लेकर पागल हुआ सोशल मीडिया
RCB vs DC : IPL में पहली बार इशांत शर्मा ने विराट कोहली को आउट किया
Virat Kohli Ishant Sharma Viral Video RCB vs DC : इशांत शर्मा और विराट कोहली दोनों ही अंडर-17 से एक दूसरे के साथ है, दोनों ने दिल्ली के लिए घरेलु क्रिकेट खेला और IPL भी दोनों 2008 से खेल रहे हैं, दोनों के बीच बड़ा तगड़ा याराना है विराट कोहली इशांत शर्मा की आवाज भी निकाल लेते हैं और जब दो यार अलग-अलग टीमों से खेलते हुए मैदान में टकराते हैं तो नजारा कुछ अलग ही होता है। ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में, जब इशांत शर्मा ने विराट कोहली को आउट कर उन्हें धक्का दिया।
विराट कोहली ने जिस तरह शुरुआत की थी लग रहा था कि वे एक लंबी पारी खेलेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। चौथे ओवर की पहली दो गेंदों में विराट कोहली ने इशांत शर्मा को दो छक्के मारे लेकिन उसके बाद चौथी गेंद पर इशांत शर्मा ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी और उससे कोहली के बल्ले का किनारा लग गया और गेंद विकेटकीपर अभिषेक पोरेल को थमा बैठे।
कोहली को आउट करने के बाद लंबे कद के इशांत शर्मा की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा, अपने दोस्त को चिढ़ाने का मौका उन्होंने नहीं छोड़ा और प्यार से विराट को धक्का देकर उनके मजे लेने लगे। लोगों को आँख दिखाने वाले कोहली ने भी इस पर ऐसी प्रक्रिया दी जो दिल छू लेने वाली थी। वे इशांत शर्मा के धक्का देने के बाद मुस्कुराते हुए पवेलियन की और लौट गए।
अब विराट भी कम थोड़े न हैं, उन्हें जैसे ही मौका मिला उन्होंने इशांत शर्मा को मैदान में पीछे पड़ पड़ कर चिढ़ाया। 188 के टारगेट का पीछा कर रही दिल्ली कैपिटल्स 140 ही ऑल आउट हो गई। ऐसे में हर एक को बल्लेबाजी करने को मौका मिला। अब इशांत शर्मा भी आए अपना बल्ला लेकर और फिर क्या था, विराट कोहली ने जिस तरह उन्हें चिढ़ाना शुरू किया उसका वीडियो कुछ ही देर में तेजी से वायरल हो गया।
नीम के पेड़ के निचे खड़ा.....
दिल्ली कैपिटल्स की पारी में कमेंटेटर नवजोत सिद्धू (Navjot Sidhu) और मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने भी इस नज़ारे का लुत्फ़ उठाया और मजेदार टिप्पड़ियां की। 6 फ़ीट इशांत शर्मा और विराट के बारे में बात करते हुए नवजोत ने कहा 'ऐसा लग रहा है छोटा सा बच्चा पहाड़ को देख रहा है, नीम के पेड़ के निचे खड़ा है'
इसके बाद मोहम्मद कैफ ने कहा 'लम्बे आदमी को आँख झुकाकर बात करनी पड़ती है, छोटे इंसान को आँख ऊपर करके बात करने का मौका मिलता है'
इसपर नवजोत जवाब देते हैं 'विराट कोहली कद में भले ही छोटे हैं लेकिन वो हिमालय पर्वत है'
इस मैच को 47 रनों से जितने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीद मजबूत करली है।
देखें विराट कोहली और इशांत शर्मा के कुछ और मजेदार वीडियो