कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) ने इस बात का समर्थन किया कि मेजबान टीम को घरेलू पिचों का फायदा मिलना चाहिए और कहा कि उन्हें भी ईडन गार्डंस (Eden Gardens) पर इस तरह के फायदे की अपेक्षा है। कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने जब से कहा है कि ईडन गार्डंस पर उन्हें अपने स्पिनरों को और मदद मिलने की उम्मीद थी, केकेआर (Kolkata Knight Riders) के घरेलू मैदान की पिचों को लेकर चर्चा चल पड़ी है।
पंडित ने रविवार को मीडिया से कहा , एक कोच , टीम प्रबंधन के तौर पर हम हमेशा चाहते हैं कि हम हर तरह की पिच पर खेलें। नियंत्रण क्यूरेटर के हाथ में होगा।
पंडित ने इस मसले पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की लेकिन कहा कि केकेआर समेत कोई भी टीम यही चाहेगी कि घरेलू पिच उनके कौशल के अनुकूल हो।
उन्होंने कहा , इस समय मेरा फोकस अगले मैच पर है। मैं यह सोच ही नहीं रहा कि क्या होना चाहिए और किसके नियंत्रण में क्या है। लेकिन टीम प्रबंधन, कोच, कप्तान हम सभी चाहेंगे कि हमें पिच से मदद मिले।
यह पूछने पर कि क्या आईपीएल टीमों को घरेलू मैदानों पर अधिक मददगार पिचें मिलनी चाहिए, पंडित ने कहा,कौन इससे खुश नहीं होगा। यह सीधा सा जवाब है।
उन्होंने यह भी बताया कि अनुभवी हरफनमौला सुनील नारायण (Sunil Narine) बीमारी से उबर चुके हैं और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ खेलेंगे।
उन्होंने कहा , सुनील सौ फीसदी फिट है। वह बीमारी से उबर गया है और कल से अभ्यास कर रहा है। (भाषा)