Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इतनी Maturity? अभिषेक शर्मा की पारी ने हिला डाला मेंटर युवराज सिंह का सिर, कहा ये बात हमसे नहीं हो रही हजम

शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी पारी के दौरान अपने नाम दर्ज किए कई रिकॉर्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें yuvraj singh tweet itni maturity hazam nahi ho rahi hindi news
webdunia

कृति शर्मा

, रविवार, 13 अप्रैल 2025 (13:50 IST)
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओर से पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेल विरोधी टीम के प्लेयर्स को भी अपनी तारीफ करने के लिए मजबूर कर दिया। उनकी पारी ने एक सेकंड को भी स्क्रीन से नजर नहीं हटने दी। शर्मा ने पंजाब के खिलाफ 14 चौके और 10 छक्कों की मदद से सिर्फ 55 गेंदों में 141 रन बनाए, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 256.36 था। मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी का श्रेय अपने मेंटर युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव को दिया। उन्होंने कहा मैं 4 दिनों से अच्छा महसूस नहीं कर रहा था लेकिन युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मुझे लगातार कॉल कर मेरा हौसला बढ़ाते रहे।
उन्होंने कहा  "वे जानते हैं कि मैं इस तरह की पारी खेल सकता हूं लेकिन जब आप रन नहीं बना पा रहे होते हो तो आप खुद पर संदेह करने लग जाते हो। लेकिन उन्हें मुझ पर पूरा भरोसा था और जब आपके आसपास आप पर भरोसा करने वाले लोग होते हैं तो आप भी खुद पर विश्वास करना शुरू कर देते हैं। इसलिए यह मेरे लिए केवल एक पारी की बात थी।’’


 
पंजाब किंग्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा के द्वारा तोड़े गए रिकार्ड्स 
(Abhishek Sharma records against Punjab Kings)
 
  • अभिषेक शर्मा ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी से कई रिकॉर्ड तोड़े। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का शतक आईपीएल में किसी भारतीय द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (Highest Individual Score) है। इससे पहले, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ केएल राहुल (KL Rahul) की 132 रन की पारी आईपीएल में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर था।
webdunia
 
  • अभिषेक शर्मा ने उनकी पारी में 10 छक्के लगाए जो कि आईपीएल की एक पारी में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा लगाए गए दूसरे सबसे ज़्यादा छक्के हैं। इस से पहले मुरली विजय (Murali Vijay) ने आईपीएल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ 127 रनों की पारी में 11 छक्के जड़े थे।
webdunia
 
  • अभिषेक शर्मा ने केवल 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जो आईपीएल के इतिहास में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा तीसरा सबसे तेज शतक है। इस से पहले युसूफ पठान ने राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच में सिर्फ 37 गेंदों में शतक जड़ा था, यह कारनामा उन्होंने 2010 में किया था। उसके बाद इसी साल पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 39 गेंदों में शतक जड़ा था। 
 
 
अभिषेक शर्मा की पारी के बाद उनके मार्गदर्शक Yuvraj Singh ने उनकी इनिंग की तारीफ़ करते हुए लिखा "वाह शर्मा जी के बेटे! 98 पर सिंगल फिर 99 पर सिंगल! इतनी मैच्योरिटी हजम नहीं हो रही. शानदार पारी, अभिषेक शर्मा. अच्छा खेले, ट्रेविस हेड। इन ओपनिंग बल्लेबाजों को एक साथ बैटिंग करते देखना एक ट्रीट है. श्रेयस अय्यर को भी देखना काफी शानदार रहा।'

 
पंजाब किंग्स के कप्तान (Shreyas Iyer) ने भी अभिषेक शर्मा की पारी की तारीफ़ की।  वहीँ SRH के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा कि वे अभिषेक शर्मा के बहुत बड़े फैन है। 



 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अभिषेक और ट्रेविस की आसुरी शक्तियों ने पंजाब का पहाड़ किया बौना