Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IND vs ZIM : पहले मैच के बाद खुद को कोस रहे थे अभिषेक शर्मा, पिता ने कॉल कर समझाया, अगले ही मैच में जड़ा शतक

Zimbabwe के खिलाफ Abhishek Sharma ने सिर्फ 47 गेंदों में जड़ा शतक, टीम इंडिया 100 रनों से जीती

हमें फॉलो करें IND vs ZIM : पहले मैच के बाद खुद को कोस रहे थे अभिषेक शर्मा, पिता ने कॉल कर समझाया, अगले ही मैच में जड़ा शतक

WD Sports Desk

, सोमवार, 8 जुलाई 2024 (15:37 IST)
Rajkumar Sharma about his Son Abhishek Sharma IND vs ZIM : अभिषेक शर्मा जिन्होंने हालही में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे मैच में अपना मैडन शतक जड़ टीम इंडिया को 100 रनों से जीतने में मदद की थी, हमेशा से अपनी पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं। IPL 2024 में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ मिलकर गेंदबाजों को खूब धोया।

webdunia


वे इस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा छक्के (42) लगाने वाले खिलाड़ी थे। अभिषेक के नेतृत्व में पंजाब ने 2023 में पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali trophy) जीती थी। अभिषेक शर्मा 10 पारियों में 48.50 के औसत और 192.46 के स्ट्राइक रेट से 485 रन के साथ टूर्नामेंट में रियान पराग के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, जिसमें दो शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं, इस दौरान उन्होंने 39 छक्के लगाए थे।

उनका छक्के लगाने का अंदाज कहीं न कहीं अपने मेंटर युवराज सिंह से भी नेचर में आता है। लेकिन ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अभिषेक शर्मा 4 में 0 पर आउट हुए थे, उन्होंने इस नेचर पर सवाल किया और छक्का मारने के जुनून के लिए खुद को दोषी ठहराया। 

 
मैच के बाद अभषेक शर्मा अपनी इस 'Six Hitting Approach' को लेकर थोड़ा निराश थे लेकिन उनके पिता राजकुमार शर्मा ने उनका माइंड क्लियर करने में उनकी मदद की 
 
राजकुमार शर्मा ने कहा "वह थोड़ा निराश था। आप उसे दोष नहीं दे सकते. जब आप अपने पदार्पण मैच में शून्य पर आउट हो जाते हैं तो आप अपने दृष्टिकोण पर सवाल उठाते है। वह अपने छक्के मारने के जुनून के लिए खुद को दोषी ठहरा रहा था। मैंने उसे याद दिलाया कि उसकी छक्का मारने की क्षमता ने ही उसे यहां तक ​​पहुंचने में मदद की है। अब अपनी शैली क्यों बदलें, अपनी ताकत पर कायम रहें।”
 
अभिषेक शर्मा के पिता ने यह भी बताया कि किस तरह पहले टी20I में उनकी असफलता के बाद भारत के स्टैंड-इन कोच वीवीएस लक्ष्मण ने उन्हें प्रेरित किया।
 
“कप्तान (शुभमन) और कोच (लक्ष्मण) साहब ने भी मैच के बाद उनसे बात की। लक्ष्मण सर ने उनसे कहा, 'आप आईपीएल में सभी अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की पिटाई कर रहे थे। इसे किसी भी आईपीएल मैच की तरह मानें, अपना समय लें, अभ्यस्त हो जाएं और फिर आपको कोई नहीं रोकेगा।"
 
आपको बतादें अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए 16 पारियों में 204.02 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे।
 
अभिषेक शर्मा और कप्तान शुभमन गिल काफी सालों से एक दूसरे के साथ हैं। राजकुमार ने शुभमन को लेकर कहा "शुभमन के कप्तान होने से भी मदद मिली है। दोनों ने अंडर-14 दिनों से ही पंजाब के लिए ओपनिंग की है और अब वे भारत के लिए ओपनिंग कर रहे हैं। मेरे शब्दों को याद रखें, ये दोनों विनाशकारी ओपनिंग साझेदारी बनाएंगे और भविष्य में भारत के लिए कई गेम जीतेंगे।"


इस तरह सेलिब्रेट किया अभिषेक शर्मा के परिवार ने उनका पहला शतक 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की रिलेशनशिप के 5 साल पूरे, लाइव कॉन्सर्ट में किया था इजहार