Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की रिलेशनशिप के 5 साल पूरे, लाइव कॉन्सर्ट में किया था इजहार

हमें फॉलो करें स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की रिलेशनशिप के 5 साल पूरे, लाइव कॉन्सर्ट में किया था इजहार

कृति शर्मा

, सोमवार, 8 जुलाई 2024 (14:27 IST)
(Image Source : Palash Muchhal Instagram)

Smriti Mandhana Palash Muchhal 5 years of Relationship : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधना अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अलावा अपनी सादगी के लिए भी जानी जाती हैं। क्रिकेट करियर की बात की जाए तो आप सभी मैदान पर उनके प्रदर्शन से वाकिफ हैं लेकिन उनकी लव लाइफ की कुछ झलक हम आपको दिखाते हैं। 27 साल की स्मृति मंधाना और 29 वर्षीय पलाश मुच्छल की रिलेशनशिप को अब 5 साल हो चुकें हैं।

इंदौर के पलाश म्यूजिक कंपोजर और फिल्म निर्माता हैं। पलाश ने Tseries, Zee Music कंपनी और Pal Music के लिए 40 से ज्यादा म्यूजिक वीडियो बनाए हैं। उन्होंने रिक्शा (Rickshaw) नामक एक वेबसीरीज का भी निर्देशन किया और राजपाल यादव और रूबीना दिलाइक अभिनीत "अर्ध" (Ardh) नामक फिल्म का निर्देशन भी किया। पलाश की बड़ी बहन पलक मुच्छल (Palak Muchhal) बॉलीवुड सिंगर हैं, जिन्होंने सलमान खान से लेकर ऋतिक रोशन की फिल्मों में गाने को अपनी आवाज दी है। 
 
पलाश ने अपने इंस्टाग्राम पर स्मृति मंधना के साथ फोटो शेयर की जिसमे वे केक काटते हुए नजर आ रहे हैं।  उनकी बहन पलक मुछाल ने इस पोस्ट पर  लिखा, 'My Cuties' दूसरी ओर, रुबिना दिलैक ने लिखा, "आप दोनों।" और हार्ट इमोजी बनाया।  
दोनों के नेटवर्थ की बात की जाए तो पलाश का नेटवर्क 20 करोड़ के करीब है वहीँ स्मृति मंधना का 33 करोड़ के करीब है। 
 
 
 
स्मृति मंधना भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार खिलाड़ी हैं, वे टीम की उपकप्तान हैं। उनके नाम कई रिकॉर्ड भी हैं। WPL (Women's Premier League) के दूसरे सीजन में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने में मदद की थी। हालही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने वनडे पहले ODI में 117, दूसरे ODI मैच में 136 और तीसरे मैच में 90 रन बनाकर भारत को सूपड़ा साफ़ करने में मदद की थी, उसके बाद उन्होंने One-Off Test में 149 रन बनाए थे। 
 
लाइव कॉन्सर्ट में किया था प्यार का इजहार
पलाश ने लंदन में एक कॉन्सर्ट के दौरान स्मृति को एक गाना डेडिकेट करते हुए मंधाना के प्रपोजल को मंजूरी देते हुए कहा था 'I love You Too Smriti' 

 Palash का यह वीडियो पिछले साल लंदन का है और स्मृति मंधाना भी उस वक्त लंदन में थीं। वह The Hundred Women में Southern Brave का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'पिछले कुछ दिनों से सपनों में जी रहा हूं', जसप्रीत बुमराह ने शेयर किया जश्न का (Video)