इंडियन प्रीमियर लीग ने सोमवार को कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने अपने खिलाड़ियों के विकल्प के तौर पर क्रमश: शिवम शुक्ला (Shivam Shukla) और ब्लेसिंग मुजरबानी (Blessing Muzarabani) को चुना है। पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके नाइटराइडर्स (KKR) ने शेष मुकाबलों के लिए रोवमैन पावेल (Rovman Powell) की जगह शुक्ला को टीम में शामिल किया है। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर पावेल को अपने टॉन्सिल की सर्जरी करानी है।
लेग स्पिनर शुक्ला घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं और 30 लाख रूपए में नाइट राइडर्स से जुड़ेंगे।
इस बीच आरसीबी ने लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) की जगह मुजरबानी को चुना है। एनगिडी राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल हो गए हैं।
जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज मुजरबानी ने अब तक 70 टी20 मैच खेले हैं और 78 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 12 टेस्ट और 55 एकदिवसीय मुकाबलों में भी जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया है। वह 75 लाख रूपए में आरसीबी से जुड़ेंगे। (भाषा)