कई बार हम प्ले स्टोर पर जाकर फटाफट स्मार्ट फोन से ऐप डाउनलोड कर लेते हैं और उसका प्रयोग शुरू कर देते हैं। ऐप के प्रयोग से होने वाली परेशानियों का हमें बाद में पता चलता है।
कई बार ऐसा भी होता है कि फर्जी ऐप भी हमारे स्मार्ट फोन में डाउनलोड हो जाते हैं। ये फर्जी ऐप हमारे फोन की जानकारियों को चुरा सकते हैं या फिर उसे हैंक भी कर सकते हैं, तो इसलिए फर्जी और रीयल ऐप में पहचान करना जरूरी है तो आइए हम आपको बताते हैं कि ऐप डाउनलोड करने में किन बातों का रखें ध्यान-
- ऐप डाउनलोड करने में सबसे पहले पब्लिशर की पहचान करें कि ऐप को किस कंपनी ने पब्लिश किया है या फिर बनाया है। कई बार हैकर्स थोड़ा ट्विस्ट कर ऐप्स में बदलाव कर देते हैं जिसके कारण यूजर्स इनकी पहचान नहीं कर पाते, इसलिए जब भी आप कोई ऐप डाउनलोड करने जा रहे हैं तो सबसे पहले उसके पब्लिशर का नाम पढ़ लें।
- ऐप को आप डाउनलोड करने जा रहे हैं उसकी लास्ट अपडेट और प्ले स्टोर पर अपलोड होने की तारीख की जरूर जांच करें। अगर आपको इस बारे में किसी तरह की परेशानी हो रही है तो आप उससे जुड़ी खबर को पढ़कर जानकारी ले सकते हैं। अगर आपको लगता है कि यह फर्जी ऐप हो सकता है तो उसे डाउनलोड बिलकुल न करें।
- प्ले स्टोर पर एक नाम से कई ऐप दिखते हैं इसमें मात्र कुछ स्पेलिंग्स का बदलाव होता है, जिन्हें कॉपी करके बनाया जाता है। ऐसे में अगर आप किसी ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं तो उसकी स्पेलिंग की सही जानकारी रखें और उसे जांच कर ही डाउनलोड करें।
- जो भी ऐप आप डाउनलोड करने जा रहे हैं उसका कस्टमर रिव्यू जरूर पढ़ें। इसमें आपको ऐप के बारे में लोगों की प्रतिक्रिया मिलेगी कि यह ऐप फर्जी है या फिर असली। इसमें कस्टमर ऐप में हो रही परेशानी के बारे में भी लिखते हैं तो उसे पढ़कर आप सतर्क हो सकते हैं।