Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या है Excuse Generator? Excuse देने के लिए आप भी कर सकते हैं इस AI का प्रयोग

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्या है Excuse Generator? Excuse देने के लिए आप भी कर सकते हैं इस AI का प्रयोग
, शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023 (19:08 IST)
- ईशु शर्मा
 
आज के समय में दुनिया का लगभग हर काम मशीन की मदद से किया जा रहा है और इंटरनेट के इस दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) काफी तेज़ी से विकास कर रहा है। इन मशीन के होने के बाद भी हम इंसान कभी गलती न करें ऐसा हो ही नहीं सकता क्योंकि गलती करना बहुत प्राकृतिक है।
 
अक्सर कई लोग गलती करने के बाद उस गलती को छुपाने की सोचते हैं या बहाने बनाते हैं ताकि उन्हें उस गलती के लिए डांट न पड़े, पर कई बार हम अपने वर्क कल्चर में भी गलती कर देते हैं और हमें समझ नहीं आता कि किस तरह हम मैसेज लिख कर माफ़ी मांगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) के इस दौर में इस समस्या का हल भी है तो चलिए जानते हैं ऐसे ही एक AI टूल के बारे में-
 
क्या है Excuse Generator?
Excuse Generator एक AI टूल है जिसकी मदद से आप अपनी गलती के लिए बहाने बना सकते हैं। आपको इसे इस्तेमाल करने के लिए कोई भी अकाउंट(account) बनाने की ज़रूरत नहीं है। आप पहले ये डालें की आप किसको एक्सक्यूज़ लेटर(excuse letter) लिखना चाहते हैं और फिर आपने जो गलती की है आप उसके बारे में लिखें। साथ ही आपको अपना एक्सक्यूज़ लेटर (excuse letter) में कितनी ज़्यादा बात बढ़ा चढ़ा कर बतानी है आप मीटर के ज़रिए तय कर सकते हैं।
 
क्या एक्सक्यूज़ जनरेटर से बहाने बनाना सही है?
ये एक AI टूल है जो आपको एक प्रकार का आईडिया (idea) दे सकता है कि आप अपनी गलती की किस तरह माफ़ी मांग सकते हैं। आप पूरी तरह से किसी मशीन पर निर्भर न रहें और हमेशा सच बोलकर ही माफ़ी मांगने की कोशिश करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हजारों नए खगोलीय पिंडों की प्रकृति जानने के लिए AI का उपयोग कर रहे वैज्ञानिक