Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

11 साल की बच्ची का आरोप, हाथ में फटा iPhone 6, निकलने लगीं चिंगारियां

हमें फॉलो करें 11 साल की बच्ची का आरोप, हाथ में फटा iPhone 6, निकलने लगीं चिंगारियां
, मंगलवार, 16 जुलाई 2019 (09:44 IST)
सैन फ्रांसिस्को। कैलिफोर्निया की एक 11 साल की लड़की के एपल आईफोन 6 में आग लगने से उसकी चादर में छेद हो गया। इसके  बाद उसने डिवाइस को फेंक दिया। 9 टू 5 मैक की खबर के अनुसार बच्ची ने बताया कि मैं अपने फोन को पकड़कर बैठी हुई थी, तभी मैंने आईफोन से हर जगह से चिंगारियों को निकलते देखा। बच्ची के मुताबिक मैं ठीक यहां बिस्तर पर बैठी थी, जब फोन से मेरी चादर में आग लग गई और इसमें छेद हो गए।
 
बच्ची की मां ने एपल सपोर्ट को फोन डायल किया। इसके बाद उन्हें आईफोन की तस्वीरें भेजने और रीटेलर को फोन करने का वहां से निर्देश दिया गया। मां ने कहा कि यह मेरी बच्ची के साथ हो सकता था, हो सकता था कि मेरी बच्ची को आग लग जाती और वह घायल हो जाती। मुझे खुशी है कि वह ठीक है।
 
दो साल पहले ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो गया था। इसमें दावा किया गया कि आईफोन 7 प्लस में आग लगी है। दिसंबर में एक ओहियो आदमी ने कहा था कि उसके आईफोन एक्स एस मैक्स में आग लगी और वह उसकी जेब में ही फट गया। (Photo courtesy : youtube)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मौसम अपडेट : पूर्वोत्तर और बिहार में बाढ़ से 70 लाख लोग प्रभावित, मृतकों की संख्या 44 हुई