Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ChatGPT से 23 साल के युवक ने 3 महीने में कमाए 28 लाख रुपए

हमें फॉलो करें ChatGPT से  23 साल के युवक ने 3 महीने में कमाए 28 लाख रुपए
, शनिवार, 8 अप्रैल 2023 (19:14 IST)
OpenAI का ChatGPT इन दिनों चर्चाओं में है। छात्र इसका उपयोग असाइनमेंट लिखने के लिए कर रहे हैं। हालांकि इसे लेकर दो पक्ष हैं। कोई इसका समर्थन कर रहा है तो कोई इसके विरोध में है। इस बीच इससे जुड़ी एक खबर सामने आई है। अमेरिका में एक 23 साल के लड़के ने केवल 3 महीनों में इसके जरिए लगभग 35,000 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 28 लाख रुपए। आप भी जानना चाहते होंगे आखिर कैसे? तो जानिए इस सवाल का जवाब।
 
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक 23 साल के लांस जंक ने लोगों को चैटजीपीटी का उपयोग करने के तरीके सिखाने के लिए उडेमी पर एक ऑनलाइन कोर्स शुरू किया। तीन महीने में दुनिया भर के 15,000 से अधिक छात्रों ने उनके 'चैटजीपीटी मास्टरक्लास : ए कम्प्लीट चैटजीपीटी गाइड फॉर बिगिनर्स' में एडमिशन लिया। र्स की कीमत 20 अमेरिकी डॉलर है और इसमें 50 लेक्चर होंगे। 
 
जंक ने अपने सेल्स डैशबोर्ड का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। स्क्रीनशॉट के मुताबिक। इसमें उन्होंने अपनी कमाई के बारे में बताया है। जंग का कहना है कि वे ChatGPT को लेकर लोगों के डर को खत्म करना चाहते हैं और उसे आसान बनाना चाहते हैं। Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंटार्कटिक में तेजी से पिघल रही बर्फ की चादर, दुनियाभर के सैकड़ों शहरों पर पड़ेगा यह असर