अभी कम्प्यूटर पर रैंसमवेयर वायरस का खतरा कम नहीं हुआ है, इसी बीच एक और खबर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। खबर है कि मालवेयर 'जूडी' दुनिया भर के एंड्रॉयर स्मार्टफोन को अपना शिकार बना सकता है।
एक रिपोर्ट में करोड़ों स्मार्ट फोन के इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने की आशंका है। वायरस से सुरक्षा उपलब्ध कराने वाली फर्म चेकप्वाइंट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जूडी की चपेट में आने वाले ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड आधारित हैं। साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा स्मार्ट फोन के इस वायरस की चपेट में आने की आशंका है।
ऐसा है हमलावर जूडी : एक जानकारी के मुताबिक जूडी एक ऑटो क्लिकिंग एडवेयर, जो कि दक्षिण कोरियाई कंपनी द्वारा विकसित 41 ऐप में पाया गया है। यह मालवेयर स्मार्टफोन के जरिए विज्ञापनों पर बड़ी संख्या में फर्जी क्लिक करता है। इससे ऐप बनाने वाली कंपनी को आर्थिक लाभ होता है। इस बीच, चेक प्वाइंट की सिफारिश पर गूगल ने मालवेयर वाले ऐप्स को हटा दिया है।