Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Apple भारत में अगले 3 साल में दे सकती है 5 लाख नौकरियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें Apple भारत में अगले 3 साल में दे सकती है 5 लाख नौकरियां

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 21 अप्रैल 2024 (19:43 IST)
आईफोन (Apple) बनाने वाली कंपनी एप्पल अपने विक्रेताओं के माध्यम से अगले 3 साल में भारत में 5 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दे सकती है। सरकार से जुड़े सूत्रों ने यह बात कही है। फिलहाल एप्पल के विक्रेता और आपूर्तिकर्ता भारत में 1.5 लाख लोगों को रोजगार देते हैं। एप्पल के लिए दो संयंत्र चलाने वाली टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करती है।
 
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि एप्पल भारत में नियुक्तियों में तेजी ला रहा है। एक पुराने अनुमान के अनुसार, यह अपने विक्रेताओं और कलपुर्जे आपूर्तिकर्ताओं के माध्यम से अगले तीन साल में पांच लाख लोगों को रोजगार देने जा रहा है। इस संबंध में एप्पल से संपर्क किया गया तो कंपनी ने कोई बयान नहीं दिया।
 
एप्पल की अगले चार-पांच साल में भारत में उत्पादन को पांच गुना से अधिक बढ़ाकर 40 अरब डॉलर (लगभग 3.32 लाख करोड़) करने की योजना है।
 
बाजार शोध कंपनी काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, एप्पल ने पहली बार 2023 में सबसे अधिक राजस्व के साथ भारतीय बाजार में सबसे आगे रही, जबकि सैमसंग मात्रा के मामले में शीर्ष पर रही। भाषा Edited by : Sudheer Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

त्रिशूर पूरम विवाद : CM पिनराई ने दिया जांच का आश्वासन, विवादों से उत्सव की चमक हुई फीकी