एपल (Apple) 2023 की पहली तिमाही में भारत में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी कर रही है।
द फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार कैलीफोर्निया स्थित तकनीकी दिग्गज पालो ऑल्टो ने पहले ही भारत में रिटेल स्टोर कर्मचारियों को काम पर रखना शुरू कर दिया है और कई अन्य नौकरी रिक्तियों को भरने की योजना पोस्ट की है।
दिसंबर में सीएनबीसी ने बताया कि भारत एप्पल के आईपैड के कुछ उत्पादन को चीन के हाथों से हटाने की योजना बना रहा है।
एप्पल ने पिछले साल घोषणा की थी कि उसने अपने प्रमुख आईफोन14 को दक्षिणी भारत में असेंबल करना शुरू कर दिया है। यह पिछले कुछ वर्षों से देश में आईफोन के पुराने मॉडलों का उत्पादन कर रहा है। Edited By : Sudhir Sharma