Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Apple की वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस, ये प्रोडक्ट्‍स हो सकते हैं लांच

हमें फॉलो करें Apple की वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस, ये प्रोडक्ट्‍स हो सकते हैं लांच
, शनिवार, 2 जून 2018 (22:30 IST)
एप्पल की वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस का आयोजन 4 से 8 जून से होने जा रहा है। इस आयोजन में एप्पल नए प्रोडक्ट्‍स और नए अपडेट पेश करेगा। MacBook Pro, watchOS 5, MacOS 10.14, iPhone SE 2 और iOS 12 जैसे फीचर पेश कर सकता है। खबरों के मुताबिक TvOS के साथ AirPower जैसे प्रोडक्ट्स भी लांच किए जा सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
 
 
यह इवेंट 4 जून को रात 10.30 बजे सैन जोंस में में आयोजित किया जा रहा है। पिछले साल भी WWDC 2017 को यहां आयोजित किया गया था।
 
* एप्पल इस इवेंट में अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 12 पेश कर सकती है और iPhone X के बाद यह iOS का पहला बड़ा अपडेट होगा इसलिए इसमें कुछ खास फीचर्स दिए जा सकते हैं।
 
* कंपनी इस डेवेलपर कॉन्फ्रेंस में iPhone SE का अगला वेरिएंट iPhone SE 2 पेश कर सकती है। 2016 में 4 इंच की डिस्पले वाला iPhone SE लांच किया गया था। 
 
* एप्पल वॉच ओएस में इस बार बड़े बदलाव किए जाएंगे और म्यूजिक के लिए स्पॉटिफाई का भी सपोर्ट दिया जाएगा। इससे यूजर्स को और बेहतर अनुभव मिलेगा।
 
* 2018 की डेवेलपर कॉन्फ्रेंस सिरी को पहले से बेहतर किए जाने की उम्मीद है, इसमें कुछ नए फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
 
* एप्पल WWDC 2018 के दौरान डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर को भी अपडेट करने की घोषणा कर सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीनगर में आतंकियों का ग्रेनेड हमला, पांच घायल