एप्पल वॉच सीरीज-3 सेल्यूलर फोन की खूबियों के साथ लांच की गई है। कॉल करने और रिसिव करने का काम आपकी घड़ी करेगी। एप्पल वॉच सीरीज-3 से ग्राहक इंटरनेट, एसएमएस और कई तरह के एप्प का भी इस्तेमाल कर पाएंगे और वो भी बिना आईफोन के। एप्पल वॉच सीरीज-3 के लिए जियो ने 'JioEveryWhereConnect' सर्विस लांच की है।
एप्पल वॉच सीरीज 3 में क्या है खास : अगर आपका आईफोन आपके पास नही भी है तो भी आप एप्पल वॉच सीरीज-3 से फोन के अधिकतर काम कर पाएंगे।
वैसे तो एप्पल वॉच 3जी और 4जी दोनों नेटवर्क पर चलेगी पर 4जी पर यह बेहतर रिजल्ट देगी। भारत में जियो ही एकमात्र ऑल 4जी ऑपरेटर है। दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स के नेटवर्क का बड़ा हिस्सा 2जी पर चलता है। जिस पर एप्पल की नई वॉच नही चलेगी।
जाहिर है जियो नेटवर्क एप्पल वॉच के लिए परफेक्ट नेटर्वक है। एप्पल वॉच सीरीज-3 आईफोन 6S या उससे नए मॉडलस् के साथ ही काम करेगी।
जियो ग्राहकों के लिए मुफ्त होगी यह सर्विस : यह सर्विस जियो ग्राहकों के लिए मुफ्त होगी। इस सर्विस के तहत जियो ग्राहक अपने आईफोन और एप्पल वॉच सीरीज-3 पर एक ही जियो नंबर का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा प्री ऑर्डर पर जियो ग्राहकों को यह वॉच लांच के दिन ही मिल जाएगी।
4 मई 2018 से इसकी प्री बुकिंग शुरू होगी बुकिंग जियो डॉट कॉम, रिलायंस डिजिटल और जियो स्टोर पर की जा सकती है। 11 मई से एप्पल वॉच बाजार में उपलब्ध होगी।