Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ATM से पैसा निकालते वक्त अगर आप भी करते हैं ये गलती तो हो जाएं सावधान!

Advertiesment
हमें फॉलो करें ATM Important information related to ATM
बैंक की महत्वपूर्ण सुविधाओं में ATM है। यह एक ऐसी सुविधा है जिसमें 24 घंटे पैसा निकाला जा सकता है, लेकिन एटीएम के इस्तेमाल में सावधानी भी आवश्यक है। आजकल एटीएम फ्रॉड की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। कई बार लोग पैसा निकालते समय ऐसी गलती करते हैं, जिनसे कार्ड के हैक होने का खतरा रहता है। हाल में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिनमें क्लोन एटीएम बनाकर लोगों के खातों को खाली कर दिया है। हैकर किसी भी यूजर का डेटा ATM मशीन में कार्ड लगाने वाले स्लॉट से चुरा लेते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं ऐसी सावधानियां जिनसे आप ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है।
 
- जब भी ATM से पैसे निकालने जाएं तो ATM के कार्ड स्लॉट को ध्यानपूर्वक देखें। अगर आपको लगे की ATMकार्ड स्लॉट में कोई छेड़खानी की गई है या फिर स्लॉट ढीला है या कोई और गड़बड़ है तो उसका प्रयोग भूलकर भी न करें।
 
- कार्ड स्लॉट में कार्ड लगाते समय ATM में जलने वाली लाइट पर ध्यान दें। अगर स्लॉट में ग्रीन लाइट जल रही है तो ATM सुरक्षित है, लेकिन अगर उसमें लाल या कोई भी लाइट नहीं जल रही है तो ATM प्रयोग न करें। इसमें कुछ गड़बड़ी हो सकती है।
 
- आपके डेबिट कार्ड का पूरा एक्सेस लेने के लिए हैकर्स के पास आपका पिन नंबर होना आवश्यक है। हैकर्स पिन नंबर को किसी कैमरे से ट्रैक कर सकते हैं। इससे बचने के लिए आप जब भी ATM में अपना पिन नंबर एंटर करें तो उसे दूसरे हाथ से छुपा लें ताकि उसकी इमेज सीसीटीवी कैमरा में न जा सके।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाढ़ की विभीषिका के बाद केरल पर मंडरा रहा है यह खतरा...