Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आधार कार्ड से आपके लिए ये काम हो जाएंगे आसान

हमें फॉलो करें आधार कार्ड से आपके लिए ये काम हो जाएंगे आसान
, बुधवार, 25 जनवरी 2017 (17:11 IST)
आधार कार्ड हर भारतीय की पहचान हैं। आधार कार्ड वर्तमान समय में भारतीयता सबसे बड़ी पहचान बन गया है। हर कार्य में इस कार्ड की आवश्यकता होती है। यह भारतीय की बायोमैट्रिक पहचान होती है। आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि कुछ कार्यों में आधार कार्ड की बेहद आवश्यकता पड़ती है। इन कार्यों में आधार कार्ड एक पहचान की तरह होता है। आइए जानते हैं आधार कार्ड किन कामों में होता है आवश्यक।
आसानी से बन जाता है पासपोर्ट :  पासपोर्ट बनवाने के लिए आधार कार्ड आवश्यक है। आधार कार्ड की जानकारी दीजिए और केवल दस दिन में पासपोर्ट आपके हाथ में होगा। इसके लिए आपको अपना आधार नंबर ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म पर भरना होगा। पासपोर्ट ऑफिस आपके द्वारा दी गई जानकारी को वैरिफाई करके आपका पासपोर्ट बना देगा। इस प्रक्रिया में पुलिस वेरिफिकेशन पासपोर्ट बनने के बाद किया जाता है। अगर आप अपना आधार नंबर नहीं देंगे तो पासपोर्ट पाने में एक महीने का समय लगेगा।
अगले पन्ने पर यहां भी जरूरी है आधार कार्ड... 
 
webdunia
जन-धन खातों के लिए आवश्यक है :  जनधन योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड जरूरी है। इस योजना के तहत रुपए कार्ड, फ्री जीरो अकाउंट बैलेंस सेविंग्स अकाउंट, जीवन और दुर्घटना बीमा समेत अन्य चीजों का लाभ मिलता है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल इस योजना को मोदी सरकार ने 28 अगस्त, 2014 को लांच किया था। इस योजना के जरिए सरकार का उद्देश्य हर परिवार का बैंक अकाउंट खोलना है।
अगले पन्ने पर, यहां आधार कार्ड से सब्सिडी होगी ट्रांसफर...
 
 
webdunia
एलपीजी सब्सिडी ट्रांसफर : गैस सब्सिडी हासिल करने के लिए भी अगर आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक्‍ड है तो आपको कागजी कार्यवाही से मुक्ति मिल जाती है। 12 अंकों वाले व्यक्तिगत आईडी नंबर का इस्तेमाल बैंक खाते में एलपीजी सब्सिडी सीधे तौर पर ट्रांसफर करवाने के लिए भी किया जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेवफाई से खफा प्रेमिका ने काटा प्रेमी का गुप्तांग