Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bharti Airtel इस साल बढ़ाएगी सभी प्लान में मोबाइल सेवाओं की दरें

हमें फॉलो करें Bharti Airtel इस साल बढ़ाएगी सभी प्लान में मोबाइल सेवाओं की दरें
, मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023 (16:45 IST)
बार्सिलोना। भारती एयरटेल इस साल अपने सभी प्लान में मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ाने पर विचार कर रही है। दूरसंचार कंपनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने यहां यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले महीने अपने न्यूनतम रिचार्ज या 28 दिन की मोबाइल फोन सेवा योजना के शुरुआती स्तर के प्लान की कीमत लगभग 57 प्रतिशत बढ़कर 155 रुपए कर दी थी। यह बढ़ोतरी 8 सर्कलों में की गई।
 
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि दूरसंचार व्यवसाय में पूंजी पर प्रतिफल बहुत कम है और इस साल एक दर वृद्धि की उम्मीद है। उनसे पूछा गया था कि जब कंपनी के बही-खाते बेहतर स्थिति में हैं, तो ऐसे में दरों में बढ़ोतरी की जरूरत कितनी है? मित्तल ने सोमवार को यहां मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में कहा कि यह (दर वृद्धि) सभी जगह होगी।
 
उन्होंने कहा कि कंपनी ने बहुत अधिक पूंजी निवेश किया है। इससे बही-खाते मजबूत हो रहे हैं, लेकिन उद्योग में पूंजी पर प्रतिफल बहुत कम है और इसे बदलने की जरूरत है। हम थोड़ी सी वृद्धि की बात कर रहे हैं, जो भारत में जरूरी है। मुझे उम्मीद है कि यह इस साल होगा। निम्न आय वर्ग पर मूल्यवृद्धि के प्रभाव के बारे में पूछने पर मित्तल ने कहा कि दूसरी चीजों पर खर्च में हुई वृद्धि के मुकाबले मोबाइल दरों में बढ़ोतरी काफी कम है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी लापरवाही : जिला अस्पताल में घुसे कुत्‍ते, मासूम को नोच-नोचकर मार डाला