Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़ी लापरवाही : जिला अस्पताल में घुसे कुत्‍ते, मासूम को नोच-नोचकर मार डाला

Advertiesment
हमें फॉलो करें stray dog
, मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023 (15:55 IST)
जयपुर। राजस्थान के सिरोही में एक दिल दहला देने वाले मामले में दो कुत्तों ने जिला अस्पताल में एक महीने के बच्चे को बुरी तरह नोच डाला। इस दर्दनाक हादसे में उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
 
पुलिस ने बताया कि अस्पताल के टीबी वार्ड में बच्चा अपनी मां के पास सो रहा था, इसी दौरान बच्चे को कुत्ते उठाकर ले गए। उन्होंने बच्चे को बुरी तरह से नोच डाला, जिससे उसकी मौत हो गई।
 
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में 2 कुत्ते अस्पताल के टीबी वार्ड के अंदर जाते दिख रहे हैं जबकि बाद में एक कुत्ते को वार्ड से बाहर निकलते देखा गया।
 
कोतवाली के थानाधिकारी सीताराम ने कहा, 'टीबी वार्ड में स्टाफ नहीं था। सोमवार की देर रात मां अन्य बच्चों के साथ सो गई। महिला के पति को टीबी के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।' 
 
कार्यवाहक प्रधान चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) डॉ वीरेंद्र ने कहा, 'मरीज की परिचारिका (पत्नी) सो गई थी। गार्ड दूसरे वार्ड में काम कर रहा था। मैंने सीसीटीवी फुटेज नहीं देखा है। मैं जांच के बाद ही टिप्पणी कर पाऊंगा। मैंने प्रभारी को भी घटना के बारे में सूचित कर दिया है।'
 
इस बीच कर्नाटक से भाजपा सांसद प्रताप सिन्हा ने मीडिया से कहा कि हम जानवर प्रेमियों की वजह से आवारा कुत्तों पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। अगर आप कुछ समय चुप रहे तो हम इस समस्या के समाधान पर काम कर सकते हैं। समस्या का अहसास तब होता है जब आवारा कुत्ते बच्चों को काट लेते हैं। आवारा कुत्तों को खिलाने से कोई फायदा नहीं होगा। यह कोई बड़ी सामाजिक सेवा नहीं है, जैसा कि वे इसे पेश करने की कोशिश करते हैं।(इनपुट भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खाते में नहीं आया पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा, जानिए कारण...