Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कुत्तों की हत्याओं से आहत IIT छात्र ने दर्ज कराया मुकदमा, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

हमें फॉलो करें कुत्तों की हत्याओं से आहत IIT छात्र ने दर्ज कराया मुकदमा, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

अवनीश कुमार

, सोमवार, 27 फ़रवरी 2023 (15:54 IST)
कानपुर। Dogs killed in IIT Kanpur : IIT में पढ़ने वाले एक छात्र ने कुत्तों की क्रूरता से हो रही हत्याओं से आहत होकर कल्याणपुर थाने में तहरीर दी है।  IIT छात्र ने तहरीर में पुलिस को बताया है कि कैंपस में कुत्तों की हत्या छत से फेंककर, डंडे से पीटकर की जा रही है। पुलिस ने IIT छात्र की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

कुत्तों की हत्या से आहत है IIT छात्र : IIT KANPUR से एयरोस्पेस से एमटेक सेकंड ईयर के छात्र दीपनील दत्तो ने कल्याणपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा कराया है। दीपनील दत्तो ने अज्ञात के ऊपर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि कैंपस में घूमने वाले कुत्तों की लगातार मौत हो रही है।

किसी को छत से फेंककर मारा जा रहा है तो किसी को पीट-पीटकर मारा जा रहा है। अब तक संदिग्ध हालात में एक के बाद एक तीन कुत्ते और उनके पिल्लों की मौत हो चुकी है। छात्र ने तहरीर में आईआईटी चौकी पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते एक के बाद एक कुत्तों की मौत हो गई है। पुलिस ने IIT छात्र की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

क्या बोले थाना प्रभारी : कल्याणपुर थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि IIT छात्र की तहरीर पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आईआईटी कैंपस में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (File photo)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डिप्‍टी सीएम सिसोदिया को लेकर कोर्ट पहुंची CBI, मांग सकती है 14 दिनों की रिमांड