Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

BSNL के ग्राहक अब ले सकेंगे 50 रुपए तक टॉकटाइम लोन

हमें फॉलो करें BSNL के ग्राहक अब ले सकेंगे 50 रुपए तक टॉकटाइम लोन
, गुरुवार, 18 जून 2020 (19:00 IST)
नई दिल्ली। सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने कुछ पुरानी योजनाओं को अपग्रेड किया है। इसमें से ही एक है टॉकटाइम लोन।

कंपनी काफी समय से अपने ग्राहकों को आपातकालीन स्थिति के लिए टॉकटाइम लोन की सुविधा देती रही है और अब उसने टॉकटाइम बढ़ाने का फैसला किया है।

खबरों के अनुसार BSNL ने टॉकटाइम लोन को बढ़ाकर 50 रुपए तक कर दिया है, जो अभी तक सिर्फ 10 रुपए तक का ही था। अब ग्राहक किसी आपातकालीन स्थिति में 50 रुपए तक लोन ले सकेंगे।
 
कैसे मिलेगा लोन : प्रीपेड ग्राहकों को इसके लिए एक खास कोड नंबर डायल करना होगा। इसके लिए BSNL उपभोक्ता को USSD code- *511*7# अपने फोन से डायल करना होगा। इसके बाद ग्राहकों के सामने अलग-अलग टॉकटाइम लोन के ऑप्शन आएंगे।इसमें 10, 20, 30, 40 और 50 रुपए के ऑप्शन आएंगे। इसमें से कोई एक विकल्प चुनना होगा।

चयन के बाद BSNL तुरंत ही रिक्वेस्ट पर कार्रवाई करेगा और उतनी रकम उपभोक्ता के प्रीपेड अकाउंट में उपलब्ध करा देगा। लोन की रकम अगले बार रिचार्ज की रकम में से कट जाती है। इससे पूर्व लॉकडाउन के दौरान भी कंपनी ने ग्राहकों के अकाउंट में 10 रुपए का अतिरिक्त टॉकटाइम उपलब्ध कराया था और साथ ही वैलिडिटी भी बढ़ाई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र में चीनी कंपनी के 7 कर्मचारी Coronavirus से संक्रमित