नई दिल्ली। Cowin Data Leak : तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि CoWIN पोर्टल का डेटा लीक हो गया है। कोविन जो कोविड वैक्सिनेशन को ट्रैक करने वाला प्लेटफॉर्म है वहां से डेटा लीक हुआ है। यह डेटा सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर आसानी से मिल रहा है। तृणमूल कांग्रेस के नेता साकेत गोखले ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। इसमें ये जानकारियां दी गई हैं। उन्होंने मोदी सरकार पर डेटा को लेकर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक टेलीग्राम बोट पर ये डेटा लीक हुआ है।
आधार सहित पसर्नल डिटेल : गोखले ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- "मोदी सरकार का एक प्रमुख डेटा उल्लंघन हुआ है, जहां सभी टीकाकृत भारतीयों के मोबाइल नंबर, आधार नंबर, पासपोर्ट नंबर, वोटर आईडी, परिवार के सदस्यों के विवरण आदि सहित व्यक्तिगत विवरण लीक हो गए हैं और स्वतंत्र रूप से उपलब्ध हैं। उन्होंने आगे लिखा कि ये देश के लिए चिंता की बात है।
बड़े नेताओं की जानकारी : साकेत गोखले ने जो स्क्रीन शॉट शेयर किए हैं, उसमें राज्यसभा एमपी डेरेक, पूर्व यूनियन मिनिस्टर पी चिदंबरम, कांग्रेस लीडर जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल की अधार कार्ड, डेट ऑफ बर्थ और वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी है। दूसरे स्क्रीनशॉट में गोखले ने हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण चेयरमैन राज्यसभा हरिबंश नारायण और दूसरे लोगों के फोटो शेयर किए हैं।
सरकार ने कहा अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट : सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का कहना है कि यह पुराना डेटा है। फिर भी हमने इसे संज्ञान में लिया है। हम इसका पता लगा रहे हैं कि यह डेटा CoWIN पोर्टल का है या किसी और सोर्स के जरिए आ रहा है। हमने इस बारे में पोर्टल के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। Edited By : Sudhir Sharma