Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 12 April 2025
webdunia

IPL के फाइनल में jio cinema ने भी बनाया रिकॉर्ड, 12 करोड़ दर्शकों ने देखा मैच

Advertiesment
हमें फॉलो करें ipl final
, बुधवार, 31 मई 2023 (20:08 IST)
आईपीएल (IPL) सीजन 16 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। चेन्नई ने ये मैच 5 विकेट से अपने नाम किया और आईपीएल सीजन 16 की ट्रॉफी अपने झोली में की। इस आखिरी मैच में टाटा आईपीएल के डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर जियो सिनेमा ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। टाटा आईपीएल फाइनल को देखने के लिए 12 करोड़ से अधिक दर्शकों ने इसे ट्‍यून किया। 
 
फाइनल देखने के लिए जियो सिनेमा पर लाइव 3.2 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़े और कंपनी ने एक बड़ा नंबर लाइव व्यूअरशिप के मामले में रिकॉर्ड बनाया। 
 
जियो सिनेमा के पीछे इंग्जेमेट का यह भी कारण था कि इसे 12 भाषाओं मे दर्शकों के सामने पेश किया गया था। इसमें 4K सहित 17 फीड्‍स थे। 
 
इससे प्रसारण के दौरान दर्शक एआर-वीआर और 360 डिग्री व्यूइंग के साथ मैच को हर कोण से देख सकते हैं। प्रति मैच के दौरान इस प्लेटफार्म पर दर्शक ने औसतन 60 मिनट बिताए। Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LoC : पाकिस्तान हरकतों से नहीं आ रहा बाज, हथियार, गोला-बारूद की खेप भेजकर बड़ी साजिश को देना चाहता था अंजाम