Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बारिश ने रिजर्व डे पर भी रोका IPL Final, जानिए डकवर्थ लुईस के लक्ष्य

Advertiesment
हमें फॉलो करें बारिश ने रिजर्व डे पर भी रोका IPL Final, जानिए डकवर्थ लुईस के लक्ष्य
, सोमवार, 29 मई 2023 (22:54 IST)
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल फाइनल तेज बारिश के कारण रोकना पड़ा।जीत के लिये 215 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने तीन गेंद खेलकर बिना किसी नुकसान के चार रन बना लिये थे ।

इसके पहले पारी के ब्रेक के बीच बारिश शुरू हो गई और मैदानकर्मी तेजी से कवर लेकर मैदान के बीच भागे । बारिश खुलने पर चेन्नई की पारी की तीन गेंद ही हुई थी कि दोबारा पानी बरसने लगा।

इससे पहले कल बारिश के कारण फाइनल नहीं हो सका था और आज रिजर्व दिन पर खेला जा रहा है।ताजा खबर मिलने पर 10.45 पर पिच का निरीक्षण होना है। अगर मैच शुरु होता है तो डकवर्थ लुईस के हिसाब से चेन्नई के सामने लक्ष्य रहेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

47 गेंदो में 96 रन, शतक चूके लेकिन सुदर्शन ने तुषार को बहुत मारा (Video)