Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Facebook ने भारत में यूजर्स के लिए नया पेज पेश किया

हमें फॉलो करें Facebook ने भारत में यूजर्स के लिए नया पेज पेश किया
, गुरुवार, 14 अक्टूबर 2021 (20:28 IST)
नई दिल्ली। फेसबुक ने देश में एक नया पेज डिजाइन शुरू करने की शुक्रवार को घोषणा की जो सार्वजनिक हस्तियों और रचनाकारों के लिए समुदाय बनाने और अपने व्यावसायिक उद्देश्यों को प्राप्त करना आसान बना देगा।
 
कुछ नई सुविधाओं में एक स्पष्ट रूप और अनुभव के साथ एक सहज ज्ञान युक्त लेआउट शामिल है, जिससे व्यक्तिगत प्रोफाइल और सार्वजनिक पृष्ठ के बीच संचालन करना आसान हो जाता है।
 
फेसबुक ने एक बयान में कहा कि पहली बार पेज के लिए एक समर्पित समाचार फीड भी होगा जो खोज में मदद करने और बातचीत में शामिल होने के नए तरीके लाएगा।
 
बयान में कहा गया है कि इससे रुझानों का पालन करना, साथियों के साथ बातचीत करना और प्रशंसकों के साथ जुड़ना आसान हो जाएगा।

समर्पित समाचार फीड अन्य सार्वजनिक हस्तियों, पेज, समूहों और ट्रेंडिंग सामग्री जैसे नए कनेक्शन का भी सुझाव देगा। इसमें कहा गया है कि समृद्ध, संवादात्मक बातचीत का समर्थन करने के लिए एक नया टेक्स्ट-आधारित प्रश्नोत्तर प्रारूप पेश किया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Facebook की सीक्रेट Blacklist हुई लीक, भारत से बाहर मौजूद 10 आतंकवादी, उग्रवादी या चरमपंथी संगठन भी शामिल