Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Facebook की सीक्रेट Blacklist हुई लीक, भारत से बाहर मौजूद 10 आतंकवादी, उग्रवादी या चरमपंथी संगठन भी शामिल

हमें फॉलो करें Facebook की सीक्रेट Blacklist हुई लीक, भारत से बाहर मौजूद 10 आतंकवादी, उग्रवादी या चरमपंथी संगठन भी शामिल
, गुरुवार, 14 अक्टूबर 2021 (20:23 IST)
Facebook की एक सीक्रेट Blacklist लीक हुई है। इसमें कुछ चौंकाने खुलासे हुए हैं। इसमें श्वेत वर्चस्ववादी, मिलिट्री राइज्ड सोशल मूवमेंट और कथित आतंकवादी शामिल हैं। इसमें फेसबुक खतरनाक मानता है। 
 
इस ब्लैकलिस्ट में 4,000 से अधिक लोगों और ग्रुपों की जानकारी है, जिन्हें खतरनाक माना गया है। भारत से बाहर मौजूद 10 आतंकवादी, उग्रवादी या चरमपंथी संगठन भी शामिल हैं, जो काफी खतरनाक माने गए हैं। 
 
फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक्टिव नहीं होने की अनुमति देने वाली ‘डेंजरस इंडिविजुअल्स एंड ऑर्गेनाइजेशन्स’ की लिस्ट को द इंटरसेप्ट (The Intercept) ने मंगलवार को लीक कर दियास
 
द इंटरसेप्ट के अनुसार हिन्दुत्व समूह सनातन संस्था, प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) और नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (इसाक-मुइवा) उस फेसबुक ब्लैकलिस्ट में शामिल भारत के 10 ग्रुप्स हैं। इसके अतिरिक्त ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स, कंगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी, खालिस्तान टाइगर फोर्स, पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कंगलीपाक भी लिस्ट में हैं।

इंडियन मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद के अफजल गुरु स्क्वाड और भारत और कई देशों में एक्टिव इस्लामिक स्टेट और तालिबान जैसे वैश्विक संगठनों के विभिन्न स्थानीय या उप-समूह सहित कई इस्लामी चरमपंथी और आतंकवादी समूह भी ब्लैकलिस्ट में शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नवरात्रि पर बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने 9 दुर्गाओं की प्रतीक 9 कन्याओं से लिया आशीर्वाद