Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Facebook का server डाउन, यूजर्स को हुई परेशानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Facebook का server डाउन, यूजर्स को हुई परेशानी
, बुधवार, 18 अक्टूबर 2023 (22:40 IST)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) का सर्वर डाउन हो गया है। इससे यूजर्स को पोस्ट और वीडियो पोस्ट करने में परेशानी आई। खबरों के मुताबिक करबी रात 9.20 के आसपास यह परेशानी आई। कई भारतीय यूसर्ज ने इसकी शिकायत की। हालांकि इसे लेकर मेटा की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया।

फेसबुक को बुधवार को सर्वर आउटेज का सामना करना पड़ा। इसके कारण यूजर्स  को नई पोस्ट शेयर करते समय कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। 
 
आउटेज की निगरानी करने वाले प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर ने फेसबुक ऐप और वेबसाइट दोनों को प्रभावित करने वाली सर्वर कनेक्शन समस्याओं से संबंधित रिपोर्टों में अचानक वृद्धि दर्ज की। 
 
यह समस्या पहली बार रात 9.20 बजे के आसपास सामने आई। इसमें कई भारतीय यूजर्स ने समस्याओं की शिकायत की। फिलहाल, फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने इस घटना के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Israel-Hamas war : 12 दिनों बाद गाजा पहुंचेगा खाने-पीने का सामान, बाइडेन ने की 100 मिलियन डॉलर की मदद