शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म tiktok पर फेमस होने के लिए लोग हर हथकंडे अपना रहे हैं। वीडियो बनाने के दौरान वे जान जोखिम में डालने वाले स्टंट से भी परहेज नहीं करते हैं। टिकटॉक पर वीडियो बनाने के दौरान कई हादसे हो चुके हैं। कई घटनाओं में तो लोगों की मौत तक हो चुकी है।
टिकटॉक पर वीडियो बनाने के दौरान लोग नियम-कायदों की भी खुलेआम धज्जियां उड़ाते हैं। ताजा मामला उज्जैन का सामने आया है। एक युवती का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं। वीडियो में बारिश में एक युवती ऑटो की रॉड पकड़कर एक हिन्दी गीत पर ठुमके लगाती दिखाई दे रही है।
वीडियो वायरल होने के बाद जब उज्जैन पुलिस के पास पहुंचा तो वह हरकत में आई और इसे खतरनाक स्टंट मानते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है।
वीडियो में दिखाई दे रही जगह उज्जैन रेलवे स्टेशन के सामने की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक युवती ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया। इस स्टंट से उसने न सिर्फ अपनी जान को खतरे में डाला बल्कि सड़क पर जा रहे दूसरे लोगों के साथ भी बड़ा हादसा हो सकता था।