Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

TikTok को टक्कर देने आया स्वदेशी ऐप chingari, डाउनलोड में तोड़ा रिकॉर्ड

हमें फॉलो करें TikTok को टक्कर देने आया स्वदेशी ऐप chingari, डाउनलोड में तोड़ा रिकॉर्ड
, मंगलवार, 23 जून 2020 (17:15 IST)
लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच चल रही तनातनी से चीनी प्रोडक्ट के बहिष्कार की आवाज उठने लगी और इसका असर उसके द्वारा बनाए गए ऐप्स पर भी पड़ा। चीनी ऐप TikTok भारतीय यूजर्स में काफी लोकप्रिय है। चीन के प्रोडक्ट्‍स के बॉयकाट का असर इस ऐप पर भी पड़ा। इसी बीच TikTok  की तरह एक देसी ऐप ‘Chingari’ का बनाया गया है।

Chingari भी TikTok की तरह शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। खबरों के मुताबिक इसे यूजर्स ने काफी पसंद किया है। खबरों के मुताबिक ऐप के सिर्फ 72 घंटे में 5 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स हो गए हैं। Chingari ऐप में वीडियो को अपलोड और डाउनलोड किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त इस ऐप में फ्रेंड्स के साथ चैटिंग, नए लोगों से बातचीत, फीड के जरिए ब्राउजिंग के साथ वॉट्सऐप स्टेटस, वीडियो, ऑडियो क्लिप्स, GIF स्टिकर्स और फोटोज के साथ क्रिएटिविटी की जा सकती है। Chingari ऐप मित्रो ऐप से भी आगे निकल चुका है।

मित्रो भी टिकटॉक की तरह शॉर्ट वीडियो ऐप का भारतीय संस्करण है। कुछ दिनों पहले टिकटॉक और यूट्यूब के बीच लोकप्रियता को लेकर टक्कर देखने को मिली थी। इसे लेकर यूट्‍यूब और टिकटॉक यूजर्स के बीच खूब भिड़ंत हुई थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फाफ की सीख पर ओडिशा एफसी को सफलता दिलाना चाहते हैं बाक्सटर