Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

is telegram banned in india : क्या पावेल डुरोव की गिरफ्तार के बाद भारत में टेलीग्राम पर लगने वाला है बैन

हमें फॉलो करें telegram

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 26 अगस्त 2024 (22:24 IST)
is telegram banned in india : फ्रांस ने पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव को गिरफ्तार किया गया था। रूस में जन्मे डुरोव पर फ्रांसीसी सरकार ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इनके साबित होने पर 20 साल की जेल की सजा हो सकती है। पावेल डुरोव की गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार भी टेलीग्राम के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है। मीडिया खबरों के मुताबिक सरकार डुरोव के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खिलाफ कदम उठाने की तैयारी कर रही है।
ALSO READ: कौन हैं टेलीग्राम के CEO पावेल दुरोव, फ्रांस पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार?
कार्रवाई के दौरान अगर सरकार को सही लगा तो टेलीग्राम ऐप को भारत में बैन भी किया जा सकता है। टेलीग्राम हाल ही में UGC-NEET विवाद को लेकर खबरों में था। मेडिकल एंटरेंस एग्जाम का प्रश्न पत्र इस ऐप के जरिए लीक किया गया था और कथित तौर पर टेलीग्राम पर बड़े पैमाने पर शेयर किया गया था।
ALSO READ: MPPSC का फर्जी पर्चा Telegram पर बेचने की कोशिश, इंदौर पुलिस ने दर्ज किया मामला
इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (आईटी) मिनिस्ट्री टेलीग्राम के जरिए होने वाली विभिन्न गैरकानूनी गतिविधियों, जैसे मनी लॉन्ड्रिंग, मादक पदार्थों की तस्करी और पीडोफिलिक कंटेंट को शेयर करने समेत तमाम अवैध एक्टिविटी पर जल्द अपनी सिफारिशें होम मिनिस्ट्री को भेजेगी। आईटी मिनिस्ट्री के एक अधिकारी के मुताबिक विभिन्न अवैध एक्टिविटी को लेकर टेलीग्राम पर मिनिस्ट्री की नजर है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Maharashtra : सिंधुदुर्ग में शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा ढही, PM मोदी ने किया था अनावरण