Jio फोन ने भारत के बाजार में धमाका कर दिया है। हालांकि कंपनी ने लाइफ मोबाइल फोन लांच किया था, लेकिन अब जियो टैग के साथ सस्ता स्मार्ट फोन बाजार में लांच करेगी। खबरों के अनुसार इस फोन का नाम जियो फोन 3 होगा। बताया जा रहा है कि यह फोन जून में बाजार में आ सकता है।
हालांकि इसके फीचर्स के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन माना जा रहा है कि Jio 3 पूरी तरह से टच स्क्रीन स्मार्टफोन होगा, जो ज्यादा कीमत और ज्यादा फीचर के साथ आएगा। जीएसएम अरिना की रिपोर्ट के अनुसार Jio 3 में 5 इंच का स्क्रीन रहेगा।
Jio 3 में कंपनी ज्यादा से ज्यादा फीचर देना चाहती है। बताया जा रहा है कि फोन में एंड्रॉयड गो ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकता है। स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आ सकता है। कीमत की बात करें तो बताया जा रहा है कि Jio फोन 3 की कीमत 4500 रुपए हो सकती है।