Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पतंजलि ने सिर्फ एक दिन में प्ले स्टोर से हटाया 'किम्भो' एप

Advertiesment
हमें फॉलो करें पतंजलि ने सिर्फ एक दिन में प्ले स्टोर से हटाया 'किम्भो' एप
, गुरुवार, 31 मई 2018 (23:00 IST)
नई दिल्ली। पतंजलि ने गुरुवार को मैसेजिंग एप 'किम्भो' को गूगल प्ले स्टोर और एपल एप  स्टोर से हटा लिया। एप पेश करने के 1 दिन बाद यह कदम उठाते हुए कंपनी ने कहा कि इसे  सिर्फ 1 दिन के लिए परीक्षण के तौर पर जारी किया गया था।
 
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि तकनीकी विकास चरण पूरा होने के बाद जल्द ही आधिकारिक  तौर पर एप को पेश किया जाएगा। पतंजलि के प्रवक्ता ने बुधवार को 'किम्भो' एप पेश करने को  लेकर ट्वीट किया और दावा किया कि यह फेसुबक के स्वामित्व वाले वॉट्सएप को भारत का  जवाब है। 
 
पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने कहा कि हमने सिर्फ परीक्षण के लिए 1 दिन के लिए  किम्भो एप का ट्रॉयल वर्जन गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर पर डाला था। पहले 3 घंटे में 1.5  लाख लोगों ने इसे डाउनलोड किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब बस चलाकर दूल्हे को लेने पहुंची दुल्हन