लोकप्रिय विडियो मेकिंग ऐप TikTok को टक्कर देने के लिए गूगल भी नया शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप लाया है। इस ऐप का नाम Google Tangi है। जानिए इस ऐप की 10 खास बातें...
- गूगल की Area 120 टीम ने इस जबरदस्त ऐप को तैयार किया है।
- यह एक सोशल विडियो शेयरिंग ऐप है जिस पर छोटे वीडियो शेयर किए जा सकते हैं।
- टिकटॉक की तरह इस ऐप पर भी 60 सेकेंड तक के वीडियो बनाए जा सकते हैं।
- विडियो के लिए ऐप पर कुकिंग, लाइफस्टाइल, आर्ट, फैशन और ब्यूटी जैसी अलग-अलग कैटिगरी दी गई हैं।
- ऐपल के ऐप स्टोर से यह ऐप मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि यह गूगल प्ले स्टोर पर नहीं आया है।
- फिलहाल कुछ ही लोग इस ऐप पर विडियो अपलोड कर सकते हैं। वेटलिस्ट ज्वाइन करने के बाद ही आप ऐप पर वीडियो डाल सकेंगे।