22 जुलाई को देर शाम Paytm, Zomato, Myntra, डिज्नी हॉटस्टार, सोनी लिव और प्ले स्टेशन नेटवर्क जैसी कई ऐप्स डाउन हो गए। मीडिया खबरों के मुताबिक यह परेशानी सिर्फ देश ही नहीं दुनियाभर के यूजर्स के साथ आई।
बताया जा रहा है कि ऐसा अकामाई वेब इंफ्रास्ट्रक्चर के चलते हुआ है। बताया जाता है कि गुरुवार की शाम को 9 बजे के पहले इन ऐप्स ने काम करना बंद कर दिया। इंटरनेट आउटेज ट्रैकर डाउनडेक्टर ने यह जानकारी दी। अन्य ऐप्स की सेवाएं भी बाधित हुईं।
अकामाई ने भारतीय समयानुसार रात करीब 10 बजे ट्विटर पर लिखा कि उसकी सेवा बाधित हुई है और वह मामले की जांच कर रही है। कंपनी ने साथ ही कहा कि इसके पीछे कोई साइबर हमला नहीं है। बाद में 10 बजकर 42 मिनट पर अकामाई ने कहा कि उसने गड़बड़ी को ठीक कर लिया है और सेवा सामान्य हो गई है।