Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वनप्लस 6 की खरीदी पर आपको ऐसे मिलेगा दो हजार फायदा

हमें फॉलो करें वनप्लस 6 की खरीदी पर आपको ऐसे मिलेगा दो हजार फायदा
, सोमवार, 9 जुलाई 2018 (10:05 IST)
चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 पर डिस्काउंट मिल रहा है। स्मार्टफोन पर 2 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है। नई कीमत पर वनप्लस 6 स्मार्टफोन केवल 15 जुलाई तक ही उपलब्ध होगा। 
 
यह डिस्काउंट कंपनी द्वारा नहीं बल्कि एचडीएफसी बैंक द्वारा दिया जा रहा है। जो ग्राहक अमेजन इंडिया की वेबसाइट से एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट या डेबिड कार्ड इस्तेमाल करके ये स्मार्टफोन खरीदते हैं, उन्हें 2000 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। ये ऑफर ईएमआई और बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। वनप्लस 6 स्मार्टफोन के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपए है।

स्मार्टफोन के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए है। इस ऑफर अतंर्गत एक कार्ड से केवल एक ही स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। इस ऑफर को पाने के लिए ग्राहकों को पेमेंट पेज पर जाकर एचडीएफसी बैंक का चुनाव करना होगा। 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 43,999 रुपए है। हालांकि इस वेरिएंट पर यह ऑफर केवल 10 जुलाई तक ही मिलेगा। 
 
ये हैं फोन के फीचर्स : वनप्लस 6 स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.28 इंच का फुल एचडी प्लस ऑप्टिक्स एमोल्ड स्क्रीन मिलेगी। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ऑक्सिजन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। स्मार्टफोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। वनप्लस 6 स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मिलता है।

स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट- 6जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज व 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस ने की लोकतंत्र की रक्षा, इसलिए चायवाला बन पाया देश का प्रधानमंत्री