Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

WhatsApp ने भारत में बंद कर दिए 20 लाख से ज्यादा अकाउंट्स, आपने अपना फोन चेक किया क्‍या?

हमें फॉलो करें WhatsApp ने भारत में बंद कर दिए 20 लाख से ज्यादा अकाउंट्स, आपने अपना फोन चेक किया क्‍या?
, बुधवार, 1 दिसंबर 2021 (22:13 IST)
WhatsApp ने इस वर्ष अक्टूबर में 20 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्‍स पर रोक लगा दी।  इस दौरान उसे 500 शिकायतें मिलीं। मैसेजिंग सेवा ऐप ने अपनी अनुपालन रिपोर्ट में यह जानकारी दी। सोमवार को जारी अपनी नई रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि इस अवधि के दौरान WhatsApp पर 20,69,000 भारतीय खातों पर रोक लगाई गई। इसमें कहा गया कि भारतीय खाते की पहचान +91 फोन नंबर से जुड़ी होती है।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि व्हाट्सएप, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सेवाओं के बीच अभद्र भाषा के इस्तेमाल को रोकने में सबसे आगे रही है। वर्षों से, हमने अपने उपयोगकर्ताओं को इस मंच पर सुरक्षित रखने के लिए लगातार कृत्रिम मेधा और अन्य अत्याधुनिक तकनीक, डेटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों एवं प्रक्रियाओं में निवेश किया है।

उन्होंने कहा कि आईटी नियम 2021 का पालन करते हुए कंपनी ने अपनी 5वीं मासिक रिपोर्ट जारी की है। प्रवक्ता ने कहा कि इस यूजर्स-सुरक्षा रिपोर्ट में उपयोगकर्ता की शिकायतों का विवरण और व्हाट्सएप द्वारा की गयी संबंधित कार्रवाई के साथ-साथ मैसेजिंग सेवा मंच पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल को रोकने के लिए कंपनी द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी शामिल है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में 13 IPS अफसरों के तबादले, भिंड और सागर SP बदले