Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पासपोर्ट बनवाना होगा आसान, सरकार ने की यह पहल

हमें फॉलो करें पासपोर्ट बनवाना होगा आसान, सरकार ने की यह पहल
, शनिवार, 17 जून 2017 (22:54 IST)
नई दिल्ली। अब संभव है कि आपको पासपोर्ट बनवाने के लिए अधिक दूर नहीं जाना पड़े क्योंकि सरकार 50 किलोमीटर के दायरे में पासपोर्ट केंद्र खोलने की योजना लाई है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने घोषणा की कि 149 नए पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) जल्दी ही शुरू किए जाएंगे।
 
ये विदेश मंत्रालय की ओर से पहले चरण में घोषित 86 पीओपीएसके के अतिरिक्त होंगे। यह विदेश मंत्रालय और डाक विभाग की ओर से संयुक्त रूप से शुरू की गई एक पहल है। सुषमा ने कहा कि सत्ता में आने के बाद राजग सरकार ने 16 पासपोर्ट सेवा केंद्र भी खोले हैं और इसमें पूर्वोत्तर राज्यों को प्राथमिकता दी गई।
 
उन्होंने कहा कि मई 2014 में सत्ता में आने के बाद से राजग सरकार ने कुल मिलाकर 251 पासपोर्ट सेवा केंद्र और पीओपीएसके खोले हैं या घोषणा की है। इससे पहले देश में 77 पासपोर्ट सेवा केंद्र थे। मंत्री ने कहा कि जब उन्होंने मंत्रालय का प्रभार संभाला तो उन्हें एहसास हुआ कि पासपोर्ट के लिए आवेदन करने में निकटता सबसे बड़ी बाधा है।
 
उन्होंने कहा कि हमने एक लक्ष्य निर्धारित किया है कि किसी को भी पासपोर्ट बनवाने के लिए 50 किलोमीटर से अधिक की दूरी नहीं तय करनी पड़े। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में और पीओपीएसके खोले जाएंगे। सुषमा ने नो इंडिया प्रोग्राम (केआईपी) के लिए एक पोर्टल शुरू किया। 
 
यह पहल मंत्रालय की ओर से 18 से 30 वर्ष की आयु के भारतीय मूल के व्यक्तियों (पीआईओ) के लिए की गई है। 2004 में शुरू की गई इस योजना के 40 संस्करण हैं जिसके तहत 1293 पीआईओ युवाओं ने भारत की यात्रा की। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गंभीर पर लगा चार मैच का प्रतिबंध