Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रिलायंस जियो पर आएगा पोकेमोन गो

Advertiesment
हमें फॉलो करें रिलायंस जियो पर आएगा पोकेमोन गो
, मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (19:36 IST)
नई दिल्ली। दुनिया भर के युवाओं में खलबली मचा देने वाला मोबाइल गेम ‘पोकेमोन गो’ अब भारत में भी उपलब्ध है। मोबाइल कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए इस चर्चित गेम को पेश किया है।
जियो के बयान में कहा गया है कि उसने इसके लिए पोकेमोन गो की पब्लिशर व डेवलपर जापानी कंपनी नियांटिक इंक से गठजोड़ किया है। ये दोनों कंपनियां मिलकर विशेषकर भारतीयों के लिए पोकेमोन गो को अधिक रोचक व विशिष्ट बनाने के लिए काम करेंगी।
 
इस गठजोड़ के तहत कल 14 दिसंबर को देशभर में रिलायंस डिजिटल स्टोर व कंपनी के सहयोगी स्टोर ‘पोकेस्टॉप’ व ‘जिम्स’ के रूप में दिखाई देंगे। नियांटिक के सीईओ व संस्थापक जॉन हानके के अनुसार रिलायंस जियो के साथ भागीदारी में पोकेमोन गो को भारत में पेश करना बड़ी पहल है। बयान में कहा गया है कि जियो के सोशल मैसेजिंग एप जियोचैट पर पोकेमोन खेलने वालों के लिए एक विशेष पोकेमोन गो चैनल बनाया गया है। इस चैनल में विभिन्न प्रतियोगिताएं व टिप्स रहेंगी।
 
उल्लेखनीय है कि मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो ने 5 सितंबर को देशभर में अपनी 4जी सेवा की औपचारिक शुरुआत की। कंपनी पहले तीन महीने में ही 5 करोड़ से अधिक ग्राहक हासिल कर चुकी है और इसकी सारी कॉल वे डेटा सेवाएं 31 मार्च 2017 तक नि:शुल्क हैं। पोकेमोन गो हाल ही के समय का सबसे चर्चित मोबाइल रीयल्टी गेम है जिसे दुनिया भर में 50 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मर्लिन मुनरो की आखिरी फिल्म की पटकथा की होगी नीलामी