Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PUBG की भारत में हो सकती वापसी, चीनी कंपनी Tencent Games से तोड़ा नाता

हमें फॉलो करें PUBG की भारत में हो सकती वापसी, चीनी कंपनी Tencent Games से तोड़ा नाता
, मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (17:21 IST)
सीमा पर चीन से चल रहे तनाव के बाद भारत ने 118 चाइनीज ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसमें PUBG भी शामिल है। PUBG भारत में लोकप्रिय गेम्स है। अब खबरें आ रही है यह गेम्स भारत में वापसी कर सकता है। दक्षिण कोरिया की PUBG कॉर्पोरेशन भारत में PUBG Mobile के ऑपरेशंस की पूरी जिम्‍मेदारी चीन की Tencent Games से ले सकती है। PUBG कॉर्पोरेशन दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम कंपनी क्राफ्टन गेम यूनियन की सहायक कंपनी है।
2 सितंबर को केंद्र सरकार ने देश में पबजी मोबाइल समेत 118 चाइनीज ऐप पर बैन लगाया था। केंद्र ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए इन ऐप्स पर बैन लगा दिया था। इससे पहले सरकार ने 15 जून को 57 चीनी ऐप्‍स को बैन कर दिया था और इसके बाद 47 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया।
पबजी कॉर्पोरेशन के अनुसार प्रतिबंध के बाद PUBG Mobile बनाने वाली कंपनी Tencent Games ने कहा था कि वह भारत में अपने ऐप की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ बातचीत करेगी। अब इस बैटल रॉयल गेम के डेवलपर PUBG कॉर्पोरेशन ने देश में Tencent Games से इसका संचालन लेने का फैसला किया है। 
PUBG कॉर्पोरेशन दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम कंपनी क्राफ्टन गेम यूनियन की सहायक कंपनी है। यह PUBG पीसी , PUBG PS4 और PUBG Xbox की डेवलपर और पब्लिशर है। पबजी मोबाइल व पबजी मोबाइल लाइट का लाइसेंस चीन की Tencent Games के पास है। पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट को पबजी कॉरपोरेशन व Tencent Games ने साथ में मिलकर तैयार किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन ने भारतीय विद्यार्थियों को लौटने संबंधी सूचना के लिए अपने चीनी कॉलेजों से संपर्क साधने को कहा