Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Realme Narzo 50 की भारत में सेल, जानिए क्‍या हैं फीचर्स और कीमत...

हमें फॉलो करें Realme Narzo 50 की भारत में सेल, जानिए क्‍या हैं फीचर्स और कीमत...
, गुरुवार, 3 मार्च 2022 (17:20 IST)
रियलमी इंडिया (Realme india) ने पिछले महीने Realme Narzo 50 को भारत में पेश किया था और आज इस स्‍मार्टफोन की पहली सेल है। यह कंपनी का बजट रेंज स्मार्टफोन है जो कि यूजर्स को शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में...

खबरों के अनुसार, यह एक मिडरेंज स्मार्टफोन है, जिसमें मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर दिया गया है। Realme के इस फोन में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 600 निट्स है। जिसकी मदद से गेमिंग और वीडियो का मजा लिया जा सकता है।

इसके अलावा स्मार्टफोन में Dynamic RAM expansion फीचर भी दिया गया है जो कि यूजर्स को वर्चुअल स्टोरेज की सुविधा प्रदान करता है। भारत में Realme Narzo 50 के 2 स्टोरेज मॉडल में लांच किए गए हैं। इसके 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12999 रुपए है, जबकि 6GB+128GB स्टोरेज को बाजार में 15499 रुपए की कीमत में पेश किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए Realme Narzo 50 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का पोर्ट्रेट लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा मौजूद है। इसमें वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए यूजर्स को 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi,ब्लूटूथ और GPS का सपोर्ट है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की SuperDart फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी में छठे चरण का मतदान, दोपहर 3 बजे तक 46.70 फीसदी वोटिंग (Live Updates)