Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Jio के समुद्री केबल से भारत और सिंगापुर से जुड़ेगा मालदीव, हाईस्पीड इंटरनेट एक्सेस की मिलेगी सुविधा

हमें फॉलो करें Jio के समुद्री केबल से भारत और सिंगापुर से जुड़ेगा मालदीव, हाईस्पीड इंटरनेट एक्सेस की मिलेगी सुविधा
, मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (17:17 IST)
मुंबई। अरबपति मुकेश अंबानी की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (जियो) अगली पीढ़ी का मल्टी-टेराबिट इंडिया-एशिया-एक्सप्रेस (आईएएक्स) अंडरसी केबल सिस्टम मालदीव के हुलहुमले को सीधे भारत और सिंगापुर से जोड़ देगा।

 
मालदीव के पहले अंतरराष्ट्रीय केबल के लॉन्च के मौके पर मालदीव के आर्थिक विकास मंत्री उज फय्याज इस्माइल ने सोमवार को कहा कि यह हमारे कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने और सुरक्षित, सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करने की दिशा में पहला कदम है। यह हमारे लोगों को विशाल अवसर प्रदान करेगा। हमारा लक्ष्य अपनी अर्थव्यवस्था में विविधता लाना और खुद को दक्षिण एशिया में एक प्रमुख संचार केंद्र के रूप में स्थापित करना है। आर्थिक विकास के अलावा यह पूरे मालदीव में हाईस्पीड इंटरनेट एक्सेस के माध्यम से सामाजिक विकास को गति देगा जिससे हमें वह समान विकास प्राप्त करने में मदद मिलेगी, जो हम चाहते हैं।
 
रिलायंस जियो के अध्यक्ष मैथ्यू ओमन ने मालदीव सरकार और जियो के साथ काम करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज की वैश्विक अर्थव्यवस्था बेहतर ब्रॉडबैंड के दम पर चलती है, जो लोगों, व्यवसायों, सामग्री और सेवाओं को जोड़ती है। आईएएक्स न केवल मालदीव को दुनिया के कंटेंट हब से जोड़ेगा बल्कि यह मालदीव सरकार द्वारा शुरू की जा रही कई नई पहलों से उपजी डेटा उच्च मांग को भी सपोर्ट करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Kia Motors ने 5 लाख गाड़ियों को किया डिस्पैच, 1 लाख वाहन विदेशों में भेजे