Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

JioFiber के लिए ऐसे करें एप्लाई, जानिए पूरी प्रक्रिया

हमें फॉलो करें JioFiber के लिए ऐसे करें एप्लाई, जानिए पूरी प्रक्रिया
, मंगलवार, 27 अगस्त 2019 (14:18 IST)
रिलायंस JioFiber 5 सितंबर को लांच किया जाएगा। कंपनी इसी तारीख को प्लान्स की कीमतों और अन्य जानकारियों का खुलासा करेगी। रिलायंस जियो फाइबर प्लान 700 रुपए से अधिकतम 10000 रुपए तक रहेगा।
 
इसमें चुने गए प्लान्स के मुताबिक अधिकतम 1GBps स्पीड मिलेगी। JioFiber का देश के कुछ चुनिंदा शहरों में JioGigaFiber के नाम से टेस्टिंग चल रही है। JioFiber फाइबर लेने के लिए https://gigafiber.jio.com/registration पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का पालन कर कनेक्शन लिया जा सकता है। आइए जानते हैं क्या है इसकी प्रक्रिया-
 
1. जब आप वेबसाइट पर जाए तो अपनी लोकेशन को सेट करें जहां आप JioGigaFiber का कनेक्शन चाहते हैं। जहां आप कनेक्शन लेना चाहते हैं वहां का पता दें।
 
2. इसमें लोकेशन सेट करने के बाद इसमें नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी पूछा जाएगा।
 
3. इसके बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आपको वैरिफिकेशन के लिए भरना होगा।

4.OTP वैरिफाइड होने के बाद वेबसाइट पर एक मैसेज दिखाई देगा, जिसमें यह लिखा होगा कि आगे के अपडेट के लिए कंपनी आपसे संपर्क करेगी।

5. एक बार JioGigaFiber कनेक्शन हो जाने के बाद आप इसे MyJio app से भी मैनेज कर सकते हैं।

6. 4200 की सिक्योरिटी डिपॉजिट के साथ ही कंपनी आपके घर पर वाई-फाई राउडर इंस्टॉल कर देगी। इसके बाद आप  JioGigaFiber की सभी जानकारियों को अपने स्मार्टफोन पर देख सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उप्र के शाहजहांपुर में भीषण सड़क दुर्घटना में 16 लोगों की मौत, कई घायल