Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ के पार : मुकेश अंबानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Reliance Jio
मुंबई , बुधवार, 15 फ़रवरी 2017 (21:48 IST)
मुंबई। नई दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या कुछ ही महीनों में 10 करोड़ को लांघ गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने यहां नासकाम के एक कार्य्रकम में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जियो की शुरआत के समय हमने खुद ही यथाशीघ्र 10 करोड़ ग्राहक जुटाने का लक्ष्य रखा। हमने भी नहीं सोचा था कि यह तो कुछ ही महीनों में हासिल हो जाएगा। 
कंपनी ने अपनी 4जी सेवाओं की औपचारिक शुरुआत 5 सितंबर 2016 को की थी। इस तरह से उसने वाणिज्यिक परिचालन के 160 दिन पूरे कर लिए हैं। अंबानी ने कहा कि ‘आधार’ के बलबूते पर कंपनी हर दिन 10 लाख ग्राहक जोड़ पा रही है जो कि पहले इस उद्योग में कभी नहीं हुआ। कंपनी आधार आधारित ईकेवाईसी से कनेक्शन उपलब्ध करवा रही है।
उल्लेखनीय है कि कंपनी ने अपने परिचालन के पहले 83 दिन में ही पांच करोड़ ग्राहक का आंकड़ा लांघ कर रिकॉर्ड बनाया था। रिलायंस जियो के पास 4जी आधारित दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध कराने का लाइसेंस है और फिलहाल वह अपनी सभी सेवाओं की मुफ्त पेशकश कर रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक बार में नहीं तो दो बार में 15 लाख दे दें मोदी : मुलायम सिंह