नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने ढाई साल के अंदर 300 मिलियन ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है। रिलायंस जियो ने सफलता 2 मार्च को ही प्राप्त कर ली थी।
जियो ने इस बड़ी सफलता का ऐलान आईपीएल सीजन के दौरान टीवी विज्ञापन से किया। विज्ञापन में यह दिखाया गया कि जियो ‘300 मिलियन यूजर्स का उत्सव’ मना रहा है।
जियो 170 दिनों में 100 मिलियन टेलीकॉम ग्राहकों को प्राप्त करने वाली दुनिया की सबसे तेज कंपनी भी बन चुकी है।
दिसंबर 2018 को समाप्त तिमाही के लिए अपनी आय रिपोर्ट में भारती एयरटेल ने खुलासा किया था कि उसके 284 मिलियन ग्राहक थे।
नियामक फाइलिंग के मुताबिक भारती एयरटेल ने दिसंबर में अपने नेटवर्क पर 340.2 मिलियन ग्राहक और जनवरी के अंत में 340.3 मिलियन ग्राहक होने की सूचना दी।
भारती एयरटेल ने अपने संचालन के 19वें वर्ष में 300 मिलियन ग्राहकों का आंकड़ा पार किया। 31 अगस्त 2018 को वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर के मोबाइल कारोबार के विलय के बाद 400 मिलियन ग्राहकों के साथ वोडाफोन आइडिया देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बन गई है।