Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Samsung भारत में 10 सितंबर को पेश करेगी फोल्ड 5जी, फ्लिप3 5जी स्मार्टफोन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Samsung भारत में 10 सितंबर को पेश करेगी फोल्ड 5जी, फ्लिप3 5जी स्मार्टफोन
, सोमवार, 16 अगस्त 2021 (18:11 IST)
नई दिल्ली। शीर्ष प्रौद्योगिकी कंपनी सैमसंग ने सोमवार को कहा कि भारत में उसके अल्ट्रा-प्रीमियम गैलेक्सी जेड फोल्ड3 5जी और गैलेक्सी जेड फ्लिप3 5जी स्मार्टफोन की बिक्री 10 सितंबर से शुरू होगी। इन स्मार्टफोन की कीमत 84999 रुपए से शुरू होगी।

प्रीमियम स्मार्टफोन श्रेणी में एपल की प्रतिद्वंदी कंपनी सैमसंग ने पिछले हफ्ते अपने गैलेक्सी अनपैक्ड कार्यक्रम में दो हाई-एंड फोल्डेबल स्मार्टफोन का अनावरण किया था।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा, भारत में उपभोक्ता गैलेक्सी जेड फोल्ड3 5जी और गैलेक्सी जेड फ्लिप3 5जी को सैमसंग डॉट कॉम और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर 24 अगस्त से 9 सितंबर, 2021 तक बुक कर सकते हैं। बिक्री 10 सितंबर, 2021 से शुरू होगी।

गैलेक्सी फोल्ड3 5जी स्मार्टफोन दो संस्करण- 12 जीबी रैम और 256 जीबी मेमोरी (1,49,999 रुपए) और 12 जीएम रैम और 512 जीबी मेमोरी (1,57,999 रुपए) में उपलब्ध होगा। गैलेक्सी फ्लिप 3 5जी 128 जीबी संस्करण की कीमत 84,999 रुपए होगी, जबकि 256 जीबी मॉडल 88999 रुपए में उपलब्ध होगा।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड में 24 हजार रिक्त पदों को भरने का काम शुरू : पुष्कर सिंह धामी