Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कंपनियों की योजना को मिली मंजूरी, सिम से आधार जोड़ना होगा आसान

हमें फॉलो करें कंपनियों की योजना को मिली मंजूरी, सिम से आधार जोड़ना होगा आसान
नई दिल्ली , गुरुवार, 16 नवंबर 2017 (09:20 IST)
नई दिल्ली। आधार के जरिए मौजूदा मोबाइल फोन ग्राहकों के पुन: सत्यापन की प्रक्रिया को अधिक सुगम और सुविधाजनक बना दिया है। अब उपभोक्ता के घर के दरवाजे पर पुन: सत्यापन की अनुमति के अलावा एक बारगी पासवर्ड (ओटीपी) के जरिए भी सत्यापन हो सकेगा। इसके अलावा मोबाइल नंबर को एप और आवीआएस के जरिए आधार से लिंक कराया जा सकेगा।
 
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने नए तरीकों से सिम कार्ड को आधार से लिंक करने के टेलीकॉम कंपनियों के प्लान को मंजूरी दे दी है। यह सुविधा 1 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडे का कहना है कि उनके (दूरसंचार ऑपरेटर) प्लान को मंजूरी कर लिया गया है। हमने उनसे कहा है कि वे इस प्रक्रिया को 1 दिसंबर से लागू कर दें। 
 
गौरतलब है कि सरकार ने पिछले महीने वन टाइम पासवर्ड (OTP), इंटरेक्टिव वाइस रेस्पॉन्स (IVRS) और एप से सिमकार्ड को आधार से लिंक कराने के तरीकों को मंजूरी दी थी। इसका आशय है कि यदि एक मोबाइल नंबर आधार डेटाबेस में पंजीकृत है, तो ओटीपी तरीके का इस्तेमाल उस नंबर के पुन: सत्यापन के अलावा संबंधित ग्राहक के अन्य नंबरों के सत्यापन के लिए भी किया जा सकता है। 
 
करीब 50 करोड़ मोबाइल नंबर पहले ही आधार डेटाबेस में पंजीकृत हैं। इन सभी मामलों में पुन: सत्यापन के लिए ओटीपी का इस्तेमाल किया जा सकता है।  सरकार ने दूरसंचार ऑपरेटरों को विकलांग, बीमार या उम्रदराज लोगों को घर पर पुन: सत्यापन की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है। उधर मोबाइल कंपनियों ने कहा है कि वे ओटीपी आधारित सत्यापन सेवा नवंबर माह के अंत तक उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए यूजर्स को स्टोर या रीटेल एजेंट के यहां जाने की जरूरत नहीं होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुनिया सबसे बड़ा हीरा इतनी कीमत में हुआ नीलाम